धार - भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट जिला धार के नेतृत्व में नेत्र दान पखवाड़े का आज समापन धार में किया गया। इस कार्यक्रम में इंदौर नेत्र सुरक्षा समिति के विख्यात नेत्र विशेषज्ञ और धार के नेत्र चिकित्सक उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता धार जिला अध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि डॉ बल बहादुर सिंह राठौर ने की वही मुख्य अतिथि के रूप में प्रारंभिक संचालन मध्य प्रदेश संरक्षक इंदौर संभाग अध्यक्ष प्रेम कुमार वेद के द्वारा किया गया।राष्ट्रिय नेत्र सुरक्षा समिति के सदस्य एवं नेत्र चिकित्सक, भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट के मध्य प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप ठाकुर मंच पर उपस्थित थे । सभी ने नेत्र दान के महत्व पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर सुरेश जाट,जिला सचिव सचिन बाफना, सरदारपुर तहसील उपाध्यक्ष कमल सिसोदिया व राजू जोशी सहित जिले के सक्रिय कार्यकर्ता विजय जैन,जिला सक्रिय कार्यकर्ता गोविंद भाई , सरदारपुर तहसील सचिव राजेश जोशी आदि उपस्थित थे। वही डॉक्टर शरद पंडित, डॉक्टर विजय जोशी, डॉक्टर अतुल,डॉक्टर ठाकुर आदि ने नेत्र दान के बारे में विस्तार से जानकारी दी वहीं आम लोगों को नेत्र दान के लिए प्रेरित भी किया गया।इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व आम लोग भी उपस्थित थे।जानकारी जिला मीडिया प्रभारी विक्रम सिंह चावडा ने दी ।