राजगढ़ (धार)। क्षत्रिय राठौड़ समाज राजगढ़ द्वारा राष्ट्रवीर दुर्गादास जी राठौड़ की 385 वी जयंती हर्ष उल्लास के साथ राठौड़ धर्मशाला में मनायी गई । राठौड़ समाज अध्यक्ष राधेश्याम राठौड़ द्वारा वीर दुर्गादास जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया । कार्यकम में समाज वरिष्ठजन व युवा उपस्थित रहे ।
नवीन अध्यक्ष का किया स्वागत -
चारभूजा युवा मंच के नवीन अध्यक्ष महेश राठौड़ का पुष्प माला पहना कर समाजजन ने स्वागत किया ।
इस अवसर पर राधेश्याम राठौड़ , बंसी राठौड़ ,किशोर राठौड़ , राधेश्याम राठौड़ (सर), पंकज राठौड़ ,महेश राठौड़ (जीजा), अजय राठौड़ ,लक्की राठौड़ ,सौरभ राठौड़ ,आयुष राठौड़ ,नीरज राठौड़ आयुष राठौड़ उपस्थित थे । जानकारी मीडिया प्रभारी अभिषेक राठौड़ ने दी ।