Chandrayaan 3 जो सफलता पूर्वक चांद पर कदम रख सुके हे आज 23 अगस्त 6:04 pm को और भारत बसी को सबसे पहले ISRO के जरिए मैसेज भैया ( में चंद्रयान 3 बौलरहा हु, मैं चांद पर कदम रख शुका हु बोलिए अभी और क्या करना हे ) , चंद्रयान 3 को सफलता पूर्वक बनाने मे असम के भी साइंटिस्टो ने भाग लिया जिनके नाम इतिहास मे रशदिया जायेगा Nidhi Sarma तिनिसुकिया असम और Chayan Dutta लखीमपुर, असम से हे।
चंद्रयान 3 को सफलता मिलने के लिए बोहात संघर्ष करना पड़ा साइंटिस्टो को जो ISRO के नाम से जाना जाता हे। चंद्रयान 2 जो पिशली बार फेल हो गया था, तो अबकी बार उस गलती को सुधार कर इस बार सफलता मिला भारत को, यह इतिहास की पहली सफलता हे जो चांद पर कदम रखा भारत। भारत के प्रधानमंत्री इस बख्त विदेश यात्रा पर गाए हुअे हे,माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी विदेश से हि लाइव आकर भारत वासियों और भारत के ISRO (Indian Space Research Centre) साइंटिस्टो को चंद्रयान 3 का सफलता के बधाई दिए।