Home
viral news
हिमाचल प्रदेश: सेब किसानों के लिए आपदा में अवसर बनी निजी कंपनियां, ऊंचे दामों पर हो रही सेब खरीदी
हिमाचल प्रदेश: सेब किसानों के लिए आपदा में अवसर बनी निजी कंपनियां, ऊंचे दामों पर हो रही सेब खरीदी
Kapil Rajora
-
प्राकृतिक त्रासदी के बीच हिमाचल प्रदेश के सेब किसानों के चेहरे पर रौनक लौटने लगी है. स्थानीय मंडियों के मुकाबले किसानों को इस बार भी निजी कंपनियों के माध्यम से अधिक मुनाफा मिलने के साथ-साथ अन्य कई सुविधाएं भी मिल रही हैं. अदाणी एग्री फ्रेश ने संशोधित दामों के बाद पहले दिन ही रोहड़ू और रामपुर प्रोक्योरमेंट सेंटर्स में 200 मीट्रिक टन सेब की खरीद की है. कंपनी ने सैंज प्रोक्योरमेंट सेण्टर भी चालू कर दिया है, जहां 1 सितम्बर से खरीदी शुरू होगी. वहीं कंपनी ने इस साल अपने तीनों प्रोक्योरमेंट सेंटर्स पर कुल 25 हजार मीट्रिक टन सेब खरीदी का लक्ष्य रखा है, और पिछले साल की तुलना में 19 रुपये अधिक में सेब खरीद रही है, जिससे स्थानीय किसानों में उत्साह बना हुआ है.
स्थानीय किसानों ने फर्जी ख़बरों को नकारा
इससे पूर्व अदाणी एग्री फ्रेस की कीमतों को लेकर कई भ्रामक खबरें देखने को मिल रही थी, जिसका खंडन स्थानीय किसानों द्वारा भारी संख्या में रोहड़ू और रामपुर प्रोक्योरमेंट सेंटर्स पर पहुंच कर किया गया. किसानों का कहना है कि अदाणी एग्री फ्रेस की कीमतें मंडियों द्वारा तय किये गए मूल्य से तो ज्यादा हैं ही, साथ ही क्रेटस, पैकेजिंग मटेरियल, कोई लोडिंग व अनलोडिंग शुल्क नहीं, ट्रांसपोर्ट सब्सिडी, मौसम तथा फसलों पर सालभर अपडेट जैसी सुविधाओं ने भी कंपनी के प्रति सेब किसानों की लोकप्रियता बढ़ाई है.
बड़ी बचत के साथ नो रिजेक्शन पॉलिसी
वहीं इस साल आपदा के कारण किसानों को हुए नुकसान को ध्यान में रखते हुए, एएएफएल नो रिजेक्शन पॉलिसी अपना रही है. कंपनी ने सेबों के उचित मानकों पर खरा न उतरने पर अस्वीकार न करने का फैसला लिया है. किसान, 95 रुपये की कीमत पर 20-25 रुपये बचाने में सक्षम होंगे क्योंकि उन्हें पैकेजिंग मटेरियल, क्रेटस आदि का खर्च नहीं उठाना पड़ेगा. इसके अनुसार, अदाणी एग्री फ्रेश लिमिटेड प्रति किलो की खरीदी करीब-करीब 120-125 रुपए पर कर रहा है.
Most Reading
-
भगवान शिव हर तरह की इच्छाओं की पूर्ति करने वाला मंशा महादेव व्रत कल यानि 1 अगस्त सोमवार से आरंभ हो रहा है। राजगढ़ व आसपास के क्षेत्रों में ...
-
यदि आपने कुछ करने की हिम्मत है तो इस फील्ड में आप कुछ भी कर सकते हो बस आपको धैर्य के साथ काम करना होगा फिर मंजिल तक पहुंचने के लिए दुनिय...
-
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रदेश के विद्यार्थियों के हित में महत्वपूर्ण घोषणाएँ की हैं। उन्होंने कहा कि माध्यमिक शिक्षा मण्ड...
-
राजगढ(धार) - प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 07 जनवरी 2022 से 11 जनवरी 2022 तक 5 दिवसीय गुरूसप्तमी महामहोत्सव का आयोजन श्री मोहनखेडा महातीर्थ पर...
-
Digital Marketing: बस आपको धैर्य के साथ काम करना होगा। फिर मंजिल तक पहुंचने के लिए दुनिया की कोई भी ताकत आपको नहीं रोक सकती। डिजिटल मार्...