BREAKING NEWS
latest


 


Assam: असम के दो महिलाओं ने एक नाबालिक लड़की को दिल्ली के अंधेरी गलियों में बेच दिया Crime Alert

असम के नाबालिक लड़कियों को दिल्ली मे नोकरी का लालच देकर, जिस्म बेच ने के कारोबार मे धकेल देने वाली दो असम के महिलौ के नाम सामने आया हे पुजा और मामोनी।


पुजा और मामोनी ये दो महिला असम के हि रहने वाले हे, असम के लड़कियों को Social Media के जरिए नोकरी का लालच देकर फसाते हे।

हालही मे इन दोनो महिला ने एक नाबालिक लड़की को Instagram मे मैसेज करके नोकरी का लालच दिया की “आपका लाइफ चेंज हो जायेगा, अच्छी जॉब आपको हम दिलाएंगे अब आप बताए कि आपको जॉब कौनसी जगह पे सहिए दिल्ली या हैदराबाद” नाबालिक लड़की को पैसों के जरूरत थी घर का हालात अच्छा नहीं था इसी लिए इनके पास जाने का फैसला कर लिया और इनके साथ जानेकेलिये राजी हो गई। राजी होते हि इन दोनो महिला ने उस नाबालिक को एयरप्लेन से सीधे दिल्ली ले गया। दिल्ली पोहंच ने के बाद उस नाबालिक लड़किको अच्छे से मेकअप और नई कपड़े दिलाए, तो नाबालिक ने पूछा की यह सबकी क्या जरूरत तो एक महिला ने कहा कि नई जॉब हे अच्छे दिखने सहिए, नाबालिक ने ठीक ही बोला। फिर रात होते हि लड़कियों दिल्ली के एक अंधेरी गली मे ले गया और किसी के अनेक का इंतजार करता रहा, नाबालिक को कुछ भी पता नहीं था की उसके साथ किया होने जा रही हे। कुछ देर बाद एक आदमी आया और महिला को 3000 रूपे दिया, पैसे मिलते हि महिला चली गई। बो आदमी अभी नाबालिक के पास आया और होटल रूम ले जाकर दुष्कर्म किया और वीडियो रिकॉर्ड करके ब्लैकमेल करने लग गए की “तुम को में जब बुलाऊ तुमको यहा आना पड़ेगा नहीं तो में यह वीडियो सोशल मीडिया पे पब्लिश कर दूंगा” इतना बोलते हि बोह आदमी बोहा से चला गया, नाबालिक थोड़ा सा हिम्मत जुटाकर दिल्ली के एक Police Station पे FIR दर्ज करवाया और सारे के सारे इनफॉर्मेशन Police को बता दिए पुलिस अभी ढूंढने मे लगा हुआ हे आरोपियों को ताकी आने वाले समय मे ऐसे हरकत किसीको करने में हिम्मत न हो। पुजा, मामोनी और वोह आदमी अभी फिलहाल लापता हे।

« PREV
NEXT »