BREAKING NEWS
latest


 


सरदारपुर मे विधायक कप फुटबाॅल स्पर्धा 29 जुलाई से



  सरदारपुर (धार)। खेल एवं युवा कल्याण विभाग के निर्देशानुसार विधायक कप 7 साईडर फुटबाॅल स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है स्पर्धा का शुभारंभ 29 जुलाई 2023 को सुबह 11 बजे खेल परिसर मैदान सरदारपुर पर होगा। स्पर्धा बालक एवं बालिका वर्ग हेतु आयोजित होगी जिसमे प्रथम पुरूस्कार 13 हजार, द्वितीय पुरूस्कार 8 हजार एवं तृतीय पुरूस्कार 5 हजार रूपये रहेगा। स्पर्धा पुर्णतः निःशुल्क रहेगी। यह जानकारी खेल एवं युवा कल्याण विभाग की युवा ब्लाॅक समन्वयक सुनीता भाबर द्वारा दी गई।

« PREV
NEXT »