राजगढ़ (धार)। पांच धाम एक मुकाम अति प्राचीन श्री माताजी मंदिर पर गुरुदेव परम् पूज्य श्री मुरारीलाल जी भारद्वाज व ज्योतिषाचार्य परम् पूज्य श्री पुरुषोत्तम भारद्वाज के सानिध्य में संस्कार पाठशाला का आंरभ अखिल भारतीय सर्वब्राह्मण समाज द्वारा किया गया। इस अवसर पर भगवान परशुराम जी के चित्र व परम पूज्य गुरुदेव 1008 श्री मुरलीधरजी भारद्वाज जी की प्रतिमा माल्यापर्ण किया गया व पूजन अर्चन के साथ संस्कार पाठशाला में विराजित गुरुदेव परम् पूज्य श्री मुरारीलाल जी भारद्वाज व ज्योतिषाचार्य परम् पूज्य श्री पुरुषोत्तम भारद्वाज जी को माला पहनाकर समाजजनों ने वंदन किया।
इस पाठशाला के शुभारंभ के अवसर गुरुदेव श्री पुरूषोंत्तम भारद्वाज ने कहा यह द्रढ़ निश्चय लेकर संस्कार पाठ शाला आंरभ करने का कार्य समाज के द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है। शिक्षित होने के साथ ही संस्कार होना आवश्यक है। आज स्कूलों में अच्छी पढ़ाई तो हो रही है लेकिन प्राचीन समय की गुरुकुल वाली पढ़ाई नही है। गुरुदेव ने बताया कि सोमवार,मंगलवार,बुधवार को संस्कार पाठशाला लगेगी। सभी आयु के लोग इस पाठशाला में हिस्सा बन सकते है। संस्कृत में बात करने के लिये अभ्यास कराया जाएगा। अनेक धर्म शास्त्र को भी पढ़ाया जाएगा। पूजन-अर्चन आदि की विधि भी सिखाई जाएंगी। प्रसिद्ध संत के द्वारा प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा ताकि बच्चे प्रोत्साहित होंगे।
तिलक लगाकर वितरण की कॉपी व पैन-
सभी बच्चो को गुरुदेव ने तिलक लगाकर कॉपी व पेन वितरण की। संस्कार पाठशाला में आचार्य हेमंत जी भारद्वाज एवं श्री कृष्णा जी भारद्वाज द्वारा संस्कृत ज्ञान सिखाया जावेगा।
स्वागत भाषण कोषाध्यक्ष सत्यनारायण व्यास ने दिया । कार्यक्रम का संचालन कवि चेतन शर्मा ने किया आभार अ.भा.ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष विजय जी व्यास ने माना ।