राजगढ़ (धार)। मालव केसरी प्रसिद्ध वक्ता श्री सौभाग्यमल जी म.सा का 39 वा पुण्यदिवस 11 जुलाई मंगलवार को सम्पूर्ण देश मे जप तप त्याग आदि विभिन्न धर्म आराधना,जीवदया आदि के साथ मनाया जायेगा, पुण्य दिवस का मुख्य समारोह पुज्यपाद गुरुदेव श्री के समाधि स्थल सागोद रोड़ रतलाम मे स्थित सौभाग्य तीर्थ परिसर पर एवं प्रवर्तक श्री प्रकाशमुनि जी म.सा निर्भय के सानिध्य मे खाचरोद (जि.उज्जैन) मे मनाया जायेगा, पुण्यतिथि दिवस पर देशभर से हजारों गुरु भक्त समाधि स्थल पर पहुंच कर सद् गुरुदेव को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करेगे।
गुरु सौभाग्य प्रकाश भक्त मंडल के प्रांतीय सदस्य पिंटु व हेमंत वागरेचा ने बताया की पुण्यतिथि दिवस पर स्थानीय श्री संघ मे गुरु गुणानुवाद सभा का आयोजन,महिला जाप एवं अनेक गुरु भक्तो के द्वारा एकासन, आयम्बिल,उपवास आदि अनेक तप आराधना की जायेगी, साथ ही स्थानीय श्री संघ का एक प्रतिनिधि मंडल रतलाम एवं खाचरोद जाकर गुरुदेव श्री को श्रद्धा सुमन अर्पित करेगे।
श्री संघ के वरिष्ठ श्रावक भेरुलाल वागरेचा एवं ज्ञानचंद खाबिया ने बताया की श्री सौभाग्यमल जी म.सा जैन समाज के पहले ऎसे संत थे जिन्होंने दक्षिण भारत की ओर प्रथम बार विहार कर जैन संतो के लिए विहार द्वार खोला था,आपकी लोकप्रियता ईतनी अधिक थी की बड़े बड़े राजा महाराजा,दिवान आदि के साथ हजारों की जनमेदनी आपके प्रवचन मे उपस्थित रहती थी,आप उस समय के एकमात्र ऎसे संत थे जिनकी अंतिम यात्रा मे रतलाम शहर में 50000 हजार से अधिक जनमेदनी उपस्थित थी ।