राजगढ़ (धार) । श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढी ट्रस्ट श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ के तत्वावधान में दादा गुरुदेव श्रीमद्विजय राजेन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. की पाटपरम्परा के अष्ठम आचार्य प.पू. गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. की द्वितीय पुण्यतिथि आज रविवार को जीवदया, मानवसेवा व गुणानुवाद सभा के साथ मनाई । गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. के आज्ञानुवर्ती प.पू. मुनिराज श्री चन्द्रयशविजयजी म.सा., मुनिराज श्री पुष्पेन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री रुपेन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री जनकचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री जिनभद्रविजयजी म.सा., उपाध्याय श्री इन्द्रविजयजी म.सा. व पन्यास श्री महापुण्यविजयजी म.सा. एवं प.पू. शासन ज्योति गुरुमैया साध्वी श्री महेन्द्रश्रीजी म.सा. की सुशिष्या संयमवयस्थविरा तपस्वी साध्वी श्री किरणप्रभाश्रीजी म.सा., साध्वी श्री सद्गुणाश्रीजी म.सा. आदि ठाणा तथा साध्वी श्री संघवणश्रीजी म.सा. की शिष्याओं की निश्रा में मनाई गई ।
गुणानुवाद सभा में तीर्थ के मेनेजिंग ट्रस्टी सुजानमल सेठ ने आचार्यश्री द्वारा किये गये उल्लेखनीय कार्यो को याद किया व कोविड के समय आचार्यश्री द्वारा बनाये गये चलित कोविड अस्पताल में मरीजों की सेवा का भी उल्लेख किया । इस अवसर पर मुनिराज श्री जिनभद्रविजयजी म.सा. ने उनके जीवन में घटित घटनाओं के संस्मरण भी सुनाये । मुनिराज पुष्पेन्द्रविजयजी म.सा. ने आचार्यश्री के साथ बिताये तीन वर्षो के चातुर्मास के संस्मरण बतलाये । कार्यक्रम में साध्वी श्री विनयदर्शिताश्रीजी, साध्वी श्री विरागयशाश्रीजी एवं साध्वी श्री हर्षवर्धनाश्रीजी ने अपने जीवन में आचार्यश्री के उपकारों को याद किया । मुनिराज श्री चन्द्रयशविजयजी म.सा. ने आचार्यश्री ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. द्वारा श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ में विकास कार्यो को याद करते हुए जीवन के कई संस्मरण सुनाये ।
प्रातःकाल में गौशाला में आचार्यश्री के द्वितीय पुण्यदिवस के अवसर पर श्री मोहनखेड़ा तीर्थ पर चल रहे उपधान तप के सभी तपस्वीयों एवं मुनिभगवन्तों, साध्वीवृंदों की उपस्थिति में गौ माता का पुजन करके सभी गायों को गुड़ लापसी, हरी घास व अन्य आहार सामग्री परोसी गई । राजगढ़ निवासी सचिनकुमार कांतीलालजी सराफ, श्रीमती सुमीत्राबेन सम्पतराजजी वेदमूथा भूति, श्री महेन्द्रकुमारजी मुनीरकुमारजी शाह अहमदाबाद व श्री महावीरजी जैन कन्याकुमारी वालों ने गायों को गुड़ लापसी परोसी । दोपहर में द्वितीय पुण्यतिथि निमित्ते कंचन हास्पिटल में मरीजों को फल व बिस्कीट वितरित किये गये ।
इस अवसर पर तीर्थ के मेनेजिंग ट्रस्टी सुजानमल सेठ, ट्रस्टी मेघराज जैन, राजगढ़ श्रीसंघ अध्यक्ष मणीलाल खजांची, राजेन्द्र खजांची, सेवन्तीलाल मोदी, नरेन्द्र भण्डारी, पारस काकरिया, सुरेश मालवी, संजय बाफना, महेन्द्र जैन तीर्थ के महाप्रबंधक अर्जुनप्रसाद मेहता, सहप्रबंधक प्रीतेश जैन सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे ।