स्टोरी : देश भर में स्टार्टअप्स और नए तकनीक की होड़ मची हैं जहां लोग अपने काबिलियत के दम पर खुद का वजूद साबित कर रहे हैं, आज एंटरप्रेन्योरस अलग अलग क्षेत्र में देश को आगे बढ़ने की दिशा दे रहे हैं, जहां सिर्फ खुद ही नहीं बल्कि देश के युवा भी आगे बढ़े ऐसी सोच के साथ काम को आगे बढ़ा रहे हैं।
इन्हीं में से एक "मीर हाशिम अली" जिन्होंने स्टार्टअप के मार्ग को और आसान करने के तरीकों से कई अन्य युवाओं को सही रास्ता दिखाया हैं, अपने काम के बदौलत इन्होंने यह हासिल किया हैं। ये चाहते हैं कि अन्य युवा भी कुछ करने की इच्छा रखे, जिससे युवा केवल एक चीज पर न निर्भर होकर कई ऐसे क्षेत्र है जिसमें वह अपने स्टार्टअप को अंजाम दे सकते है "हाशिम अली" चाहते हैं कि युवा सोशल मीडिया के जंजाल से निकल कर बाहरी दुनिया की सच्चाई मैं खुद को स्थापित कर पाए।
"मीर हाशिम अली" मानते हैं कि एंटरप्रेन्योर कभी यह नहीं चाहेगा की उनके द्वारा मिले सर्विस से लोगों का नुकसान हो, अगर वह सही में किसी चीज की समस्या को हल करने के तरीकों के बारे में बताता है तो वह उस सर्विस के पैसे नहीं बल्कि उस समस्या का समाधान बताएगा। आज के एंटरप्रेन्योरस बस यही सोचते हैं कि कैसे लोगों को उनकी परेशानी समझा कर उनसे पैसे वसूला जाए उन्हें यह नहीं समझाया जाता कि उनकी परेशानी कैसे हल की जाए।
"मीर हाशिम अली" "सलोनीक" नामक कंपनी के फाउंडर है जो आज के समय बेहतर केसर और खजूर का डील करती है हाशिम का जन्म हैदराबाद के तेलंगाना में हुआ। हाशिम अपने पिता से प्रेरणा लेकर अपने जीवन में निरंतर आगे बढ़ने का प्रयास करते रहते हैं उनके पिता "हैदर अली" 'याकून प्राइवेट लिमिटेड कंपनी' के मालिक थे। जिन्होंने लोगो के बीच अपने समय में अपना अलग ही छाप छोड़ा था, भले ही हाशिम के लिए सब कुछ आसान था लेकिन उनका शुरुआती जीवन डिप्रेशन से भरा हुआ था। लेकिन समय के साथ उन्होंने खुद को साबित किया, उनका मानना है कि अगर आपके पास अपनों का आशीर्वाद और लोगों की नसीहत साथ हो तो हमें आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता।
हाशिम अली बताते हैं कि किसी बिजनेस के क्षेत्र मे आपको कई किस्म के दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है लेकिन खुद के दृढ़ संकल्प से आप उस समस्याओं का सामना बहुत ही आसानी से कर सकते हैं। आप अपनी कंपनी की शुरुआत अगर कर रहे हो तो आपको यह जरूर ध्यान रखना चाहिए कि आपके आसपास कई प्रतिस्पर्धा है जिससे आपको यह समझ आएगा कि हमें अपने अलग सोच के जरिए किस तरह से अपनी कंपनी को आगे बढ़ाना है और हम किसी भी उम्र में क्यों ना हो बस हमारा संकल्प बड़ा होना चाहिए।
हाशिम ने युवाओं को प्रेरित करने के लिए कई उदाहरण देने के प्रयास किए हैं जैसे युवाओ को अपना कुछ समय प्रकृति के बीच समय बिताना चाहिए जिससे उन्हें ध्यान केंद्रित करने में अत्यधिक सहायता मिलेगी और साथ ही जितना कम बोले उतना हमारे लिए सही है, हाशिम मानते हैं कि जीवन में आगे बढ़ने का मंत्र केवल शरीर मन और आत्मा पर नियंत्रण रखना है।