राजगढ़ (धार)। इंडियन डेंटल एसोसिएशन धार ब्रांच का गठन मंगलवार 16 मई को नटराज पैलेस धार में किया गया। जिसमे डॉ संजय भंडारी को जिला अध्यक्ष बनाया गया वही जिला उपाध्यक्ष के लिए राजगढ़ नगर के प्रसिद्ध दंत रोग चिकित्सक डॉ नंदन वैद्य को चुना गया।
जिला अध्यक्ष डॉ संजय भण्डारी जिला उपाध्यक्ष डॉ नंदन वैद्य और पूरी कार्यकारिणी ने शपथ ग्रहण करी कार्यक्रम के मुख्य अथिति सीएचएमओ डॉ शिरीष रघुवंशी विशेष अथिति डॉ शरद विजयवर्गीय, सीएसपी देवेंद्र धुर्वे ,सिविल सर्जन डॉ मालविया आईएमए अध्यक्ष डॉ संजय जोशी मौजूद रहे आईडीए।
धार के पूर्व अध्यक्ष डॉ तरुण पंड्या ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ संजय भण्डारी को आईडीए की परंपरा के अनुरूप मेडल पहना कर स्वागत किया, धार जिले के वरिष्ठ दंत चिकित्सक डॉ रितेश व्यास, डॉ प्रताप धवले, डॉ गांधी ने सभी अथिति का आभार माना।