राजगढ़ (धार)। आज वीर शिरोमणि महाराणाप्रताप जी का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
श्री महाराणाप्रताप राजपूत समाज और करणी सेना परिवार द्वारा वीर शिरोमणि महाराणाप्रताप जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया समाज के अध्यक्ष मोतीसिंह जी राठौर, समाज के संरक्षक ठा. विजयसिंह जी तोमर, करणी सेना परिवार की मातृशक्ति ओर करणी सैनिक उपस्थित थे ।