राजगढ़ (धार)। अंबेडकर काम्प्लेक्स स्थिति भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर दीप जलाकर पूजा अर्चना कर एवं उनको पुष्पमाला अर्पण किया बाबा साहेब के जीवन में कार्य 32 डिग्रियों और 9 भाषाओं के ज्ञाता,संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 132वीं जन्म जयंती हर्ष के साथ में मनाई गई ।
इस दौरान आदिवासी टंट्या भील सेना जिला अध्यक्ष बालुसिंह बारिया, ब्लाक अध्यक्ष भारत सिंगार, अमरसिंह गुनडिया, पार्षद राजेश गुनड़ीया दीपक चौहान,राजु टोकरियां ,सोमला डामौर, रमेश व आदि समाजन उपस्थित थे।