BREAKING NEWS
latest


 


प्रो.आर.के.जैन वाणिज्य अध्ययन मण्डल के सदस्य नियुक्त



   राजगढ़ (धार)। देवी अहिल्या विश्व विद्यालय इंदौर के कुलपति डॉ. रेणु जैन ने म.प्र. शासन उच्च शिक्षा विभाग के श्री राजेंद्र सूरी शासकीय महाविद्यालय सरदारपुर राजगढ़ में पदस्थ वाणिज्य विभागाध्यक्ष प्रो. राजेंद्र कुमार शांतिलाल जी जैन को म.प्र. विश्व विघालय अधिनियम 1973 की धारा 28 की उपधारा (2) (4) के अनुसार वाणिज्य संकाय के अंतगर्त देवी अहिल्या विश्व विद्यालय इंदौर वाणिज्य अध्ययन मण्डल के सदस्य के रूप में तीन वर्ष के लिए नियुक्त किया गया है | प्रो. आर. के. जैन अनेक सामाजिक, राष्ट्रीय, मानवसेवा, एवं चिकित्सा सेवा में अग्रणी रहे है | आपकी नियुक्ति धार-झाबुआ - बड़वानी - अलीराजपुर-खरगोन-खण्डवा - बुरहानपुर से एक मात्र सदस्य के रूप में हुई है | प्रो. आर. के. जैन को उनके स्टाफ इष्ट मित्रो सहित अनेक समाजजनो ने बधाई दी है।

« PREV
NEXT »