Khandwa-Dhanora-Musical-Shri-Ram-Katha-Swami-Ramshankar-Digital-Baba
खंडवा। ग्राम धनोरा में संगीतमय श्री राम कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। कथा का आंरभ 6 मई शनिवार से होगा। 6 मई से आंरभ होकर पूर्णाहूति एवं प्रसादी का वितरण 15 मई सोमवार को किया जाएगा। श्री राम कथा कथावाचक आध्यात्मिक गुरु स्वामी रामशंकर "डिजिटल बाबा" बैजनाथ हिमाचल प्रदेश के अपनी सानिध्य प्रदान करेंगे। आयोजक श्री राम जी प्रेरणा से श्री हनुमान जी महाराज की कृपा,सहयोजक समस्त ग्रामवासी,क्षेत्र वासी एवं दरबार लाइट & टेंट हाउस खिरकिया है।