BREAKING NEWS
latest



 

अभिनेता-निर्देशक सतीश कौशिक नहीं रहे,67 साल की उम्र में ली आखिरी सांस,अनुपम खेर ने ट्वीट कर दी जानकारी



  बड़ी खबर : मनोरंजन के प्रसिद्ध अभिनेता और जाने-माने निर्देशक सतीश कौशिक का निधन हो गया है.इस दुखद खबर की जानकारी जानकारी उनके करीबी दोस्त औऱ एक्टर अनुपम खेर ने ट्वीट करके दी. 

  उन्होंने लिखा कि जानता हूँ “मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है!” पर ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त #SatishKaushik के बारे में लिखूँगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था। 45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम !! Life will NEVER be the same without you SATISH ! ओम् शांति!

« PREV
NEXT »