राजगढ़(धार)। महाशिवरात्री पर श्री मंशा महादेव मित्र मंडल के माध्यम से और राजगढ़ नगर के जन सहयोग से भोलेबाबा की शाही बारात निकाली जाएगी । भोलेबाबा कि बारात में बेण्ड-बाजे, ढोल, डीजे, नाशिक ढोल, भूतों कि पोशाख में बन्धु-जन इत्यादि शामिल होंगे।
बाबा कि बारात श्री मंशा महादेव मंदिर मालीपुरा से दिनांक 18 फरवरी दोपहर 2 बजे से प्रारंभ होकर राजगढ़ के प्रमुख मार्ग (तीनबत्ती चौराहा, लाल दरवाजा, चबूतरा चौक, श्री राम मंदिर, बस स्टेण्ड, चौपाटी) से प्रस्थान करती हुई पुनः श्री मंशा महादेव मंदिर मालीपुरा पर इसका समापन होगी । समापन के पश्चात भोले बाबा की महा आरती उतारकर महा प्रसादी वितरित की जाएगी।