राजगढ़(धार)। राजगढ़ नगर में शनिवार को महाशिवरात्रि पर्व भक्तिमय रहा। अलसुबह से लेकर देर रात्रि तक नगर में इसकी धूम देखने को मिली । राजगढ़ नगर सभी शिव मंदिरों में ॐ नमः शिवाय के साथ भक्तों ने पूजन कर शिव-पार्वती की स्तुति की।
तो वही महाशिवरात्रि पर दोपहर में श्री मंशा महादेव मित्र मंडल के माध्यम से और राजगढ़ नगर के जन सहयोग से निकली शिव बारात में भोलेनाथ की शिव पालकी, बेण्ड-बाजे,ढोल,डीजे,मोटू पतलू बने व्यक्ति,नाशिक ढोल,नृत्य करते युवक-युवतियां,आकर्षक रथ पर शिव पार्वती,राम-लक्ष्मण जानकी,खाटू श्याम का दरबार आकर्षक का केंद्र रहे।
बाबा कि बारात श्री मंशा महादेव मंदिर मालीपुरा से प्रारंभ हुई जो राजगढ़ के प्रमुख मार्ग (तीनबत्ती चौराहा, लाल दरवाजा, चबूतरा चौक, श्री राम मंदिर, बस स्टेण्ड, चौपाटी) से प्रस्थान करती हुई पुनः श्री मंशा महादेव मंदिर मालीपुरा पर समापन हुई । समापन के पश्चात भगवान शिव जी की महा आरती उतारकर महा प्रसादी वितरीत की गईं। इस आयोजन से पूरा नगर शिवमय हो गया। इस अवसर पर यात्रा में साथ आयोजन समिति के अध्यक्ष सुनील भाई सहित अन्य सदस्य भी चल रहे थे। यात्रा में नगर परिषद अध्यक्ष सवेरा जायसवाल,अध्यक्ष प्रतिनिधि महेश जायसवाल,उपाध्यक्ष दीपक जैन, पार्षद प्रतिनिधि निलेश सिंगार,पार्षद चिंटू चौहान सहित अन्य उपस्थित थे। यात्रा में एसडीओपी आरएस मेड़ा,टीआई कमलसिंह पंवार सहित अन्य पुलिसकर्मी तैनात थे।
नगर के पांच धाम एक मुकाम श्री माताजी मन्दिर पर भी बड़ी संख्या में शिवभक्तों की आवाजाही देखने को मिली। मन्दिर को जहां आकर्षक रूप में सजाया गया वही मंशा महादेव का मनमोहक श्रृंगार आकर्षक का केन्द्र रहा। वही रात्रि में श्री शिव महिम्न स्तोत्र का संगीतमय पाठ का आयोजन हुआ इसके पश्चात महाआरती का आयोजन कर महाप्रसादी विरतण की गई। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रघुनन्दन शर्मा,सरदारपुर पार्षद संजय जायसवाल भी शामिल हुए।