BREAKING NEWS
latest
Times of Malwa Digital Services
Promote your brand with positive, impactful stories. No accusations, no crime news—only inspiring and constructive content through Google Articles.
📞 9893711820   |   📧 akshayindianews@gmail.com

5 दिवसीय पंचक्रोशी पदयात्रा का हुआ समापन,हजारो श्रद्धालु हुए शामिल,पदयात्रियो ने लगाई आस्था की डुबकी,महाआरती कर 15 क्विंटल महाप्रसादी वितरित की



  राजगढ़ (धार)। 26 वी माही पंचक्रोशी पदयात्रा का रविवार को 100 ग्रामो एवं 130 किलोमीटर का भ्रमण कर माही तट सरदारपुर पर महाआरती के साथ समापन हुआ। रविवार को पदयात्रा चतुर्थ विश्राम स्थल गौशाला लाबरिया से सुबह प्रारंभ हुई जो बोडिया, बोरखली, जौलाना, बोदली फाटा होते हुए माही नदी बोला स्थित मंदिर पर पहुची। वैलसिंह भूरिया धर्म ध्वजा, राहुल ग्रेवाल अखण्ड ज्यौत उठाकर चल रहे थे। बोला मे ही सर्व समाज बोला द्वारा पदयात्रियो को भोजन करवाया गया एवं 07 दिवसीय भागवत कथा का समापन भी हुआ। इसके पश्चात यात्रा पसावदा, बदनावर चौपाटी, सरदारपुरा होते हुए माही तट पहुची जहा महंत रामेश्वरगिरी महाराज श्रंगेश्वर धाम, महंत मंगलदास महाराज विधायक प्रताप ग्रेवाल, ध्वज के लाभार्थी वेलसिंह भूरिया, अखण्ड ज्यौत के लाभार्थी राहुल ग्रेवाल, समिति अध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव ने माही माता का अभिषेक एवं पूजन अर्चन किया जिसके पश्चात महाआरती कर 15 क्विंटल नुकती की महाप्रसादी वितरित की गई। इस वर्ष पदयात्रा मे हजारो की संख्या माता भक्त शामिल हुए, पदयात्रा के अंतिम दिन लाबरिया से लेकर सरदारपुर तक समापन मे यात्रा का विभीन्न ग्रामो एवं सरदारपुर मे भव्य स्वागत हुआ एवं पदयात्रियो को स्वल्पाहार भी करवाया गया। यात्रा के समापन पर भक्तो ने माही नदी मे आस्था की डुबकी लगाई एवं माही माता का पूजन अर्चन भी किया। पंचकोशी पदयात्रा के समापन अवसर पर समिति के पास धर्म ध्वजा, अखण्ड ज्योत की जमा राशि एवं जनसहयोग से बलदेव हनुमान मंदिर पर सभा मण्डप, घाट के समीप स्नान हेतु कुण्ड निर्माण, महिलाओ के लिए वस्त्र बदलने हेतु कमरे के निर्माण कार्य का भूमिपुजन भी किया गया। इस दौरान राजेन्द्र गर्ग, संजय बघेल, सुनील गामड, धर्मेन्द्र मण्डलोई, महेश भाबर, जालमसिंह मौरी, शंकर बाबा, ब्रजेश ग्रेवाल, कमल चौधरी, विष्णु चौधरी, गोविन्द मोरी, अंतरसिंह पुजारी, मयंक गर्ग, गोविन्द गुगावण, पिन्टु मण्डलोई, अंकुश तिवारी, पप्पु पटेल, जीवन धाकड, राहुल चौधरी, दीपेश चौधरी, राकेश पडियार, पुना श्रीकार, प्रमोद चौधरी, शिवांग ग्रेवाल, तुषार गौराना, बगदीराम सिंगार, कमल बारोड, भादरसिंह सिसौदिया आदि उपस्थित रहे। समिति अध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव द्वारा राजस्व विभाग, जनपद पंचायत, समस्त ग्राम पंचायत, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग सहित यात्रा मे सहयोग करने वाले सामाजिक संगठन, धार्मिक संगठन, ग्रामीणो एवं व्यक्तियो का आभार व्यक्त किया।

« PREV
NEXT »