राजगढ़ (धार)। परम पूज्य माताजी श्री निर्मला देवीजी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित भारत भ्रमण चैतन्य रथ यात्रा राजगढ़ नगर में भव्य प्रवेश एवं शोभायात्रा 30 जनवरी सोमवार को दोप. 1 बजे से सहजयोग ध्यान केन्द्र भानगढ़ रोड़ से प्रारंभ होगी जो नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई आगे की ओर प्रस्थान करेगी। इस दौरान जिसमें सहजयोग व आत्मसाक्षात्कार प्रक्रिया की जानकारी दी जाएगी।
सहजयोग परिवार राजगढ़ इसकी तैयारियों में जुट हुआ है। सहजयोग परिवार ने रथयात्रा का स्वागत कर एवं आत्म साक्षात्कार प्राप्त करने की अपील की है।