राजगढ़ (धार)। मालव केसरी प्रसिद्ध वक्ता पुज्यपाद गुरुदेव श्री सौभाग्यमल जी म.सा के सुशिष्य सौभाग्यकुल गौरव श्रमणसंघ प्रवर्तक पुज्यपाद गुरुदेव श्री प्रकाशमुनि जी म.सा निर्भय आदि ठाणा 3 ने म.प्र. के इंदौर शहर मे वर्ष 2022 का ऎतिहासिक चातुर्मास पुर्ण कर,म.प्र. के अनेक ग्राम,नगर मे विचरण करते हुए वर्ष 2023 के प्रारंभ मे महाराष्ट्र प्रांत के नागपुर शहर मे भव्य मंगल प्रवेश किया, प्रवर्तक श्री की आगवानी के लिए स्वंय श्रमणसंघीय युवाचार्य भगवंत श्री महेन्द्रऋषि जी म.सा अपने शिष्य मंडल एवं सैकड़ों गुरु भक्तो के साथ पहूँचे, श्रमणसंघ के दो ध्रुव नक्षत्रो का मंगल मिलन देखकर उपस्थित जन समुदाय भाव विभोर हो गया है, गुरु सौभाग्य प्रकाश भक्त मंडल के प्रांतीय सदस्य हेमंत वागरेचा ने बताया की प्रवर्तक श्री प्रकाशमुनि जी म.सा निर्भय 5 वर्षो के लंबे अंतराल के बाद म.प्र. के गुरु भक्तो के अति आग्रह पर वर्ष 2022 मे म.प्र. की धरा पर पधारे थे, म.प्र. आगमन के बाद म.प्र. के सभी स्थानकवासी श्री संघो मे अपार उत्साह ओर आनंद का वातावरण निर्मित हो गया था, मालवा, निमाड, डूँगर प्रांत के अनेको श्री संघ के वरिष्ठजनो ने प्रवर्तक श्री से अपने अपने नगर मे पधारने एवं आगामी वर्ष के चातुर्मास की विनती रखी थी, मालवा, निमाड, डूँगर के सभी श्री संघ उत्साह के साथ प्रवर्तक श्री के अपने अपने नगरो मे पदार्पण की प्रतीक्षा कर रहे थे, परंतु श्रमणसंघीय युवाचार्य श्री महेन्द्रऋषि जी म.सा के सानिध्य मे 27 जनवरी एवं 3 फ़रवरी को होने वाली दो मुमु्क्ष आत्माओ की भगवती दीक्षा महोत्सव मे सानिध्य प्रदान करने की पूज्य युवाचार्य श्री महेन्द्र ऋषि जी म.सा की अति आग्रह भरी विनती को मानकर दीक्षा मोहत्सव मे सानिध्य प्रदान करने के लिए उग्र विहार करके पुनः महाराष्ट्र की ओर पधारे, प्रवर्तक श्री के महाराष्ट्र की ओर पधारने से मालवा,निमाड,डूँगर प्रांत के गुरु भक्तो मे एक ओर निराशा का माहौल है तो इस बात की प्रसन्नता भी है की प्रवर्तक श्री सरलता के महासागर है,जो पूज्य युवाचार्य श्री जी के आग्रहपूर्ण बुलावे पर उग्र विहार करके पुनः महाराष्ट्र की ओर पधारे, म.प्र. का सम्पूर्ण स्थानकवासी श्री संघ प्रवर्तक श्री से अति शीघ्र पुनः म.प्र. की ओर पधारने की विनती को लेकर गुरु सौभाग्य प्रकाश भक्त मंडल म.प्र.प्रांत के सदस्यों के साथ शीघ्र ही महाराष्ट्र जायेगा, जानकारी राजगढ स्थानकवासी श्री संघ के पिन्टु एवं अरुण वागरेचा ने दी।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
Most Reading
-
राजगढ(धार) - प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 07 जनवरी 2022 से 11 जनवरी 2022 तक 5 दिवसीय गुरूसप्तमी महामहोत्सव का आयोजन श्री मोहनखेडा महातीर्थ पर...
-
Digital Marketing: बस आपको धैर्य के साथ काम करना होगा। फिर मंजिल तक पहुंचने के लिए दुनिया की कोई भी ताकत आपको नहीं रोक सकती। डिजिटल मार्...
-
दानिश मनियार ने अपनी उद्यमिता यात्रा भारत के महाराष्ट्र में अपने गृह नगर नंदुरबार से शुरू की। प्रारंभ में, उन्होंने एक फ्रीलांसर के रूप म...
-
यदि आपने कुछ करने की हिम्मत है तो इस फील्ड में आप कुछ भी कर सकते हो बस आपको धैर्य के साथ काम करना होगा फिर मंजिल तक पहुंचने के लिए दुनिय...
-
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रदेश के विद्यार्थियों के हित में महत्वपूर्ण घोषणाएँ की हैं। उन्होंने कहा कि माध्यमिक शिक्षा मण्ड...
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें