सीहोर। भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय का राष्ट्रीय एकता शिविर महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक हरियाणा में आयोजित किया जा रहा है जिसमें श्री सत्य साईं विश्वविद्यालय सीहोर कि राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के वरिष्ठ स्वयंसेवक आशीष मेवाड़ा का चयन बरकतउल्ला विश्वविद्यालय की ओर से मध्य प्रदेश दल के लिए किया गया था आशीष मेवाड़ा इससे पूर्व में राज्य स्तरीय नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर शिवपुरी में सीहोर जिले का नेतृत्व कर चुके हैं राष्ट्रीय सेवा योजना में आशीष मेवाड़ा 2017 से सेवारत है आशीष के द्वारा किए गए विशिष्ट सेवा कार्यों के लिए एवं उनके द्वारा किए गए नवाचारों को देखते हुए बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल ने आशीष मेवाड़ा का चयन राष्ट्रीय एकता शिविर रोहतक हरियाणा के लिए किया है एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक आशीष मेवाड़ा इस शिविर के माध्यम से विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक, सामाजिक, भाषा, परिवेश,रहन- सहन आदि नैतिक मूल्यों से रूबरू होंगे। आशीष की इस राष्ट्रीय उपलब्धि पर राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ.गार्गी सिंह ने बताया कि यह सब आशीष विगत 6 वर्ष से राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवक हैं साथ ही प्रबल नेतृत्व क्षमता से किए गए संघर्ष और विश्वविद्यालय के मार्गदर्शन के कारण ही सफल हो पाया है आशीष मेवाड़ा द्वारा सीहोर जिले में समय-समय पर नुक्कड़ नाटक, जागरूकता अभियान, स्वच्छता कार्य एवं एड्स जागरूकता साथ ही मानसिक स्वास्थ्य जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर सामाजिक कार्य करते रहते हैं। आशीष मेवाड़ा की इस उपलब्धि पर श्री सत्य साईं विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ मुकेश कुमार तिवारी एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ गार्गी सिंह सहित समस्त विश्वविद्यालय स्टाफ एवं छात्र छात्राओं ने हर्ष व्यक्त किया।
Most Reading
-
भगवान शिव हर तरह की इच्छाओं की पूर्ति करने वाला मंशा महादेव व्रत कल यानि 1 अगस्त सोमवार से आरंभ हो रहा है। राजगढ़ व आसपास के क्षेत्रों में ...
-
राजगढ(धार) - प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 07 जनवरी 2022 से 11 जनवरी 2022 तक 5 दिवसीय गुरूसप्तमी महामहोत्सव का आयोजन श्री मोहनखेडा महातीर्थ पर...
-
यदि आपने कुछ करने की हिम्मत है तो इस फील्ड में आप कुछ भी कर सकते हो बस आपको धैर्य के साथ काम करना होगा फिर मंजिल तक पहुंचने के लिए दुनिय...
-
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रदेश के विद्यार्थियों के हित में महत्वपूर्ण घोषणाएँ की हैं। उन्होंने कहा कि माध्यमिक शिक्षा मण्ड...
-
Digital Marketing: बस आपको धैर्य के साथ काम करना होगा। फिर मंजिल तक पहुंचने के लिए दुनिया की कोई भी ताकत आपको नहीं रोक सकती। डिजिटल मार्...