BREAKING NEWS
latest


 


जमशेदपुर के लेखक अंशुमन भगत की आगामी पुस्तक 18 दिसंबर को प्रकाशित की जाएगी

 


• जल्द प्रकाशित की जा रही है लेखक अंशुमन भगत की आगामी पुस्तक राजनीतिक घेराव 

 जमशेदपुर। राजनीतिक विषय पर आधारित लेखक अंशुमन भगत एवम सह लेखक बालाजी मिश्रा की किताब बहुत जल्द उनके पाठकों के बीच होगी। पुस्तक का विमोचन 18 दिसंबर को किया जाएगा जिसका का शीर्षक है "राजनीतिक घेराव" यह उनके पाठकों के लिए बिल्कुल नई जेनर की पुस्तक है क्योंकि अंशुमन ने अब तक टीवी उद्योग पर आधारित और सेल्फ-हेल्प मोटिवेशनल पुस्तकें लिखी हैं, लेकिन हर बार की तरह उनके पुस्तक में इस बार भी सेल्फ-हेल्प जेनर की झलक दिखेगी। अंशुमन भगत हमेशा अपनी लेखनी से लोगों को सकारात्मक ऊर्जा और दिशा देने का कार्य करते आ रहे हैं जो उनके पाठको को उनसे जोड़े रखने में सहायक है। 

  'राजनीतिक घेराव' इस पुस्तक के शीर्षक से ही हम पता लगा सकते हैं कि यह किताब राजनीतिक मुद्दों पर आधारित है अंशुमन बताते हैं कि हम सभी कहीं ना कहीं किसी ना किसी रूप में राजनीतिक घेराव से गिरे हुए हैं हम जिस समाज में रहते हैं वहां राजनीतिक के विषय पर सबकी अपनी एक अलग सोच होती हैं और राजनीतिक कैसे हमारे जीवन पर असर डालता है इसके बारे में जानना सभी के लिए आवश्यक है क्योंकि राजनीतिक से हमें अपेक्षा भी होती है और कई रंजिसे भी होती है जो समय के साथ-साथ हमारे विचार के रूप में हमारे अंदर से निकलता है। किंतु समाज में कई तरह के लोग हैं, कुछ जो सरकार द्वारा किए गए कार्यो से खुश होते हैं और कुछ नाखुश। जिसके पीछे कई कारण होते हैं उन्हीं कारणों पर ध्यान देते हुए अंशुमन ने अपनी यह पुस्तक बालाजी मिश्रा के साथ मिल कर लिखा है जिसे बहुत ही जल्द छत्तीसगढ़ के ऑथर्स ट्री पब्लिशिंग हाउस के द्वारा 18 दिसंबर को प्रकाशित किया जा रहा है। फिलहाल पाठक इसे ऑनलाइन प्री ऑर्डर कर सकते है।




« PREV
NEXT »