राजगढ (धार)। नगर में चल रहे वर्षीतप आराधको द्वारा दो दिवसीय 19 एवम 20 दिसंबर को आयोजित महोत्सव की पत्रिका का मुहूर्त राजेंद्र भवन पर वर्षीतप आराधक परिवार की उपस्तिथि में हुआ,पत्रिका के मुहूर्त में नगर के सभी जैन मंदिरों एवं मोहनखेड़ा तीर्थ, म्यूजियम तीर्थ ,भोपावर जैन तीर्थ अमझेरा तीर्थ आदि तीर्थों की पत्रिका को भगवान को निमंत्रण हेतु 11 पत्रिका लिखी गई।
श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ विकास प्रेरक,प.पू. आचार्य ऋषभचन्द्रसूरिश्वरजी म.सा. की शुभ प्रेरणा से राजगढ़ नगर के दानवीर समाजसेवी सचिन सुपुत्र कांतीलाल सराफ ने सकल श्रीसंघ के वर्षीतप आराधकों की वर्षभर के सामुहिक भक्ति पारणा का आयोजन चल रहा हे ।उक्त आयोजन सामुहिक वर्षीतप आराधक परिवार द्वारा आयोजित हो रहा हे,
महोत्सव में पावन निश्रा - प.पू. गुरुदेव गच्छाधीपती आचार्यदेवेश श्रीमद् विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. के आज्ञानुवर्ती,चतुर्थ वर्षीतप के उत्कृष्ट तपाराधक प.पू. वरिष्ठ मुनिराज श्री पीयूषचन्द्रविजयजी म.सा. आदि गुनि मण्डल एवं साध्वीजी मंडल प.पू. गुरुदेव आचार्यप्रवर श्री विश्वरत्नसागर सूरिश्वरजी म.सा. के आज्ञानुवर्ती प.पू. साध्वी भगवंत श्री हेमप्रभाश्रीजी म.सा. की सुशिष्या प.पू. साध्वी भगवंत श्रीदमयंताश्रीजी म.सा. , गच्छाधिपती आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय नित्यसेन सूरिश्वरजी म.सा. के आज्ञानुवर्ती पूज्य साध्वीजी भगवंत अनुकुलता अनुसार पधारेंगे ।
ये रहेगा आयोजन: दि . 18 दिसम्बर 2022 , रविवार पूज्य गुरुभगवंतो का मंगल प्रवेश एवं नवकारसी प्रातः 8 बजे श्री आदिनाथ पंच कल्याणक पूजा दोप . 1.30 बजे श्री आदेश्वरजी मन्दिर , राजगढ़। दि . 19 दिसम्बर 2022 , सोमवार श्री महावीरस्वामी पंच कल्याणक पूजा - दोप . 12.39 बजे श्री महावीरजी मन्दिर , राजगढ़ ,सामुहिक सामायिक चौविसी - दोप . 1.30 से 2.30 बजे श्री राजेन्द्र - यतिन्द्र भवन , राजगढ़ सकल श्रीसंघ स्वामीवात्सल्य - सायं 4 से सूर्यास्त पूर्व तक शिव वाटिका , मेला मैदान , राजगढ़ पर तपस्वी वधामणा,लक्की ड्रा , भक्ति- सायं 7 बजे संगीतकार - देवेश जैन एंड पार्टी , श्री मोहनखेड़ा तीर्थ शिव वाटिका , मेला मैदान , राजगढ़ ,दि . 20 दिसम्बर 2022 , मंगलवार सकल श्रीसंघ नवकारसी - प्रातः 8 से 9.30 बजे तक तपस्वी का वरघोड़ा- प्रातः 9.30 बजे से प्रवचन एवं लाभार्थी बहुमान - प्रातः 11.30 बजे सकल श्रीसंघ स्वामीवात्सल्य - प्रातः 11.30 बजे से श्री पार्श्व पंच कल्याणक पूजा - दोप . 12.39 बजे श्री अष्टापदजी मन्दिर , राजगढ़ पर होंगा।