राजगढ़ (धार) । श्री सकल पंच राठौड़ समाज राजगढ़ द्वारा अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है । समाज द्वारा विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा । समाज अध्यक्ष व तुलसी विवाह प्रमुख राधेश्याम राठौड़ ने बताया कि 3 नवम्बर गुरुवार को तुलसी विवाह को लेकर कान्हा जी का गणेश पूजन एवं हल्दी, मेहंदी का कार्यक्रम शायः 2 बजे से प्रारंभ होगा । वही 4 नवम्बर शुक्रवार को तुलसी विवाह सायं 4 बजे से किया जएगा ।
क्षत्रिय राठौड़ नवयुवक मंडल अध्यक्ष पंकज राठौड़ ने बताया की रात्रि में वाहन रैली का आयोजन भी शाम 7:30 बजे से होगा ।
सकल पंच राठौड़ समाज द्वारा 5 नवम्बर शनिवार को प्रातः 9.15 बजे चल समारोह निकाला जाएगा । चल समारोह में आप - पास के सभी ग्रामीण के समाजजन एकत्रित होंगे । चल समारोह पश्चात 11.30 बजे श्री चारभुजानाथ जी की आरती कि जाएगी । उसके बाद अन्नकूट महोत्सव प्रारम्भ किया जाएगा । वही अनकुट महोत्सव समिति अध्यक्ष अजय भगवान राठौड़ ने सभी राठौड़ समाज के वरिष्ठजन, युवा एवं महिला से आग्रह किया है कि अन्नकूट में अवश्य पधारे । जानकारी मीडिया प्रभारी अभिषेक राठौड़ ने दी।