राजगढ़ (धार)। राजगढ़ नगर का प्रेस क्लब सामाजिक व शैक्षणिक गतिविधियों को गति प्रदान करने के लिहाज से कार्य करता जा रहा है। इसीका नतीजा है कि शुक्रवार को अमोदिया के प्राथमिक विघालय में बच्चों को भोजन करवाया गया।
प्रेस क्लब अध्यक्ष दीपक जैन ने बताया की देव एकादशी के अवसर पर शुक्रवार को ग्राम अमोदिया स्थित प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को शासन की तिथि भोजन योजना के तहत कन्या पूजन करते हुए भोजन का आयोजन किया गया। अध्यक्ष जैन ने बताया कि प्रेस क्लब विद्यार्थियों की शिक्षा और उससे जुड़े कार्यों को प्राथमिकता के साथ करने का प्रयास कर रहा हैं।
इस अवसर पर प्रेस क्लब संरक्षक गोपाल सोनी, सुनील बाफना, सचिव विशेष राजपूत क्लब के पदाधिकारी विक्रम चावड़ा, अक्षय भंडारी, दीपक प्रजापत, समंदर सिंह राजपूत, गणेश मारु, भारत झूंझे, अभिषेक राठौर सहित स्कूल के कर्मचारी उपस्थित रहे स्कूल परिवार ने भी प्रेस क्लब के इस कार्य की प्रशंसा की।