राजगढ़ (धार) अखिल भारतीय श्री राजेंद्र नवयुवक परिषद परिवार का दायित्व ग्रहण समारोह व विमोचन का कार्यक्रम 5 नवंबर को पुण्य सम्राट राष्ट्रसंत श्रीमद् विजय जयंतसेन सुरीश्वरजी महाराजा के पट्टधर गच्छाधिपति श्रीमद विजय नित्यसेन सुरीश्वरजी म सा व साधु - साध्वी भगवंतो की निश्रा मे श्री राजेन्द्र सूरि पोषधशाला भवन झाबुआ मे सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियो द्वारा दीप प्रज्वलित व श्रीमती रूचिजैन के नवकार महामंत्र गीत की प्रस्तुति से हुई । गच्छाधिपति श्री शनिवार को सुबह महावीर बाग झाबुआ मे जैन संस्था द्वारा नवनिर्मित भगवान महावीर अहिंसा स्तम्भ का लोकार्पण के कार्यक्रम सम्पन्न कर बावन जिनालय कार्यक्रम मे पधारे, जहॉ पर झाबुआ चातुर्मास के अंतिम दिनो मे पुण्य सम्राट श्रीमद् विजय जयंत सेन सुरीश्वर जी महाराज साहब द्वारा पल्लवित पुष्पित श्री त्रिस्तुतिक परंपरा की गौरवशाली संस्था अखिल भारतीय श्री राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी, महिला परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी, परिषद की मध्यप्रदेश कार्यकारिणी, तरुण परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को आज दायित्व के प्रति संकल्पित होने का संकल्प गच्छाधिपतिजी श्रीमद् विजय नित्य सेन सुररिश्वर जी महाराज साहब ने अपने मुखारविंद से दिलवाया ।झाबुआ श्रीसंघ अध्यक्ष मनोहरलाल भंडारी व चातुर्मास समिति अध्यक्ष मुकेश जैन ने स्वागत भाषण दिये बाद मे परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश छाजेड महिला परिषद् अध्यक्ष प्रेमाबेन मुथा ,तरूण परिषद राष्ट्रीय अध्यक्ष आदित्य धोका व परिषद के वरिष्ठ रमेश धारीवाल ने परिषद के सगंठन व परिषद के चार उपदेश पर अपने विचार व्यक्त किये। राष्ट्रीय महिला परिषद् की संस्थापक अध्यक्ष डॉ कोकिला भारतीय खाचरौद द्वारा लिखित मधुकर, -कोकिल सरगम -सुधा स्तवन बुक का विमोचन व सुरभि सकलेचा बडावदा द्वारा रचित गुरूदेव श्रीमद विजय जयंतसेन सूरिश्वर जी की स्तुति का भी विमोचन अतिथि द्वारा किया गया इस मौके पर परिषद परिवार के अलावा विमोचनकर्ता के परिजन व स्नेहीजन भी उपस्थित थे । श्रीसंघ व परिषद के राष्ट्रीय प्रचार मंत्री ब्रजेश बोहरा ने साधु साध्वी के विहार वेरावच्छ वाटसअप ग्रुप में जुडने हेतु सभी परिषद परिवार की शाखाओ से दो प्रतिनिधि के नाम लिखवाने का आग्रह किया व भाटपचलाना जिनालय की ध्वजा पर गुरूदेव से वाक्षअप करवाया । परिषद परिवार की ओर से झाबुआ श्रीसंघ अध्यक्ष व चातुर्मास समिति अध्यक्ष का बहुमान शाल श्रीफल से किया गया ।कार्यक्रम का संचालन महामंत्री सुधीर लोढा ने किया ।आभार मुकेश जैन ने माना।कार्यक्रम के पश्चात दोपहर मे नवयुवक परिषद की राष्ट्रीय व प्रांतीय परिषद् की बैठक रखी गयी ।राष्ट्रीय परिषद की बैठक मे संस्था के सभी कार्यों मे पार्दर्शिता लाने पर विशेष जोर दिया गया।प्रदेश इकाई की बैठक मे बारह संकल्पो का कैलेंडर जारी करने व जनकल्याण के कार्य पर विशेष चर्चा की गई। इस मौके पर नवयुवक परिषद पदाधिकारीयो को नियुक्ति पत्र दिये गये। राजगढ़ से मांगीलाल मामा को परिषद कार्यालय प्रभारी ,नितिन धारीवाल राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य , प्रणय भंडारी प्रदेश कोषाध्यक्ष, हर्ष बाफना प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, महिला परिषद में श्रीमती चंदनबाला तातेड़ को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ,तरुण परिषद में ध्रुव जैन राष्ट्रीय प्रचार मंत्री, चैत्य मामा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया । राजगढ़ श्रीसंघ एवं परिषद परिवार द्वारा सभी नवीन पदाधिकारियों को बधाई दी गई।
Home
आपके शहर की खबर
परिषद का दायित्व ग्रहण समारोह व विमोचन कार्यक्रम झाबुआ में संपन्न
परिषद का दायित्व ग्रहण समारोह व विमोचन कार्यक्रम झाबुआ में संपन्न
Times Of Malwa
-
Most Reading
-
भगवान शिव हर तरह की इच्छाओं की पूर्ति करने वाला मंशा महादेव व्रत कल यानि 1 अगस्त सोमवार से आरंभ हो रहा है। राजगढ़ व आसपास के क्षेत्रों में ...
-
राजगढ(धार) - प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 07 जनवरी 2022 से 11 जनवरी 2022 तक 5 दिवसीय गुरूसप्तमी महामहोत्सव का आयोजन श्री मोहनखेडा महातीर्थ पर...
-
यदि आपने कुछ करने की हिम्मत है तो इस फील्ड में आप कुछ भी कर सकते हो बस आपको धैर्य के साथ काम करना होगा फिर मंजिल तक पहुंचने के लिए दुनिय...
-
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रदेश के विद्यार्थियों के हित में महत्वपूर्ण घोषणाएँ की हैं। उन्होंने कहा कि माध्यमिक शिक्षा मण्ड...
-
Digital Marketing: बस आपको धैर्य के साथ काम करना होगा। फिर मंजिल तक पहुंचने के लिए दुनिया की कोई भी ताकत आपको नहीं रोक सकती। डिजिटल मार्...