राजगढ़(धार)। विगत दिनो माननीय मुख्यमंत्री महोदय मध्यप्रदेश शासन द्वारा सम्पुर्ण मध्यप्रदेश मे अवैध शस्त्र बेचने खरिदने वाले अपराधियो पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिया गया था, जिस पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय धार, श्री आदित्य प्रतापसिहं व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय धार श्री देवेन्द्र पाटीदार द्वारा निर्देशित किया गया जिसके तारतम्य मे अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सरदारपुर रामसिंह मेड़ा के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी राजगढ़ कमलसिंह पंवार द्वारा क्षेत्र मे मुखबीर तंत्र को सक्रिय किया गया दिनांक 26.11.2022 को मुखबीर द्वारा सुचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति अमोदिया फाटे पर अवैध शस्त्र लेकर आने वाला है जिस पर फोर्स द्वारा ईदगाह के सामने अमोदिया फाटे पर एक संदिग्ध को पकड़ा जिसने अपना नाम तेजकरण पिता बाबूलाल गणावा जाति भील उम्र 24 वर्ष नि ग्राम अमोदिया थाना राजगढ़ जिला धार जिसकी तलाशी लेते तेजकरण की कमर मे एक देशी पिस्टल मय कारतूस व तेजकरण के झोले मे एक देशी पिस्टल व तीन 12 बोर के एक नाल के कट्टे मिले तेजकरण से कट्टे, पिस्टल व कारतुस का लायसेंस पुछते नही होना बताया तब आरोपी तेजकरण के कब्जे से दो देशी पिस्टल .32 बोर की, तीन 12 बोर के कट्टे एक नाल के व एक पिस्टल का कारतूस किमती 40,000/- रूपये जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया व आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का कायम किया गया।
सम्पुर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी राजगढ़ कमलसिंह पंवार, चौकी प्रभारी तिरला सउनि रविन्द्र चौधरी, प्र आर विपिन, आर लाखन, प्रदिप, मुनसिंह, सुनिल व विरेन्द्र का सराहनीय योगदान रहा।