स्टोरी : आज के समय में डिजिटल मीडिया ने अपनी एक अलग ही जगह बनाई है. SSTechnoMedia के फाउंडर शारिद शेख Sharid Shaikh डिजिटल मीडिया के लिए काम कर रहे ऐसे नामों में शामिल हैं जो आज के समय में बहुत बड़े एक्सपर्ट माने जाते हैं. उनको ट्विटर पर एडवरटाइजिंग का बादशाह माना जाता है. वर्तमान समय में वह अपनी कंपनी SSTechnoMedia के जरिये कई बड़े सेलिब्रिटीज जैसे राजनेता, अभिनेता, क्रिकेटर्स एवं इत्यादि के ट्विटर अकाउंट हैंडल कर रहे हैं.
आपको बता दें की Sharid Shaikh अन्य डिजिटल मीडिया एक्सपर्ट्स से बेहद ही भिन्न हैं. उनके प्रसन्नचित एवं पारिवारिक व्यवहार के चलते उनका क्लाइंट बेस दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है. Sharid Shaikh, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के रायबरेली शहर में हुआ था, वह आजकल मुंबई में रहते हैं. वह कहते हैं कि बचपन में ही मुंबई आजाने के कारण उनकी स्कूली शिक्षा जीएम इंटरनेशनल स्कूल में हुई. स्कूल करने के बाद उन्होंने आगे की शिक्षा में बैचलर ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज की डिग्री प्राप्त की. Sharid इन दिनों में मुंबई रहकर डिजिटल मीडिया के जरिये सिर्फ हिंदुस्तान ही नहीं बल्कि विदेशों के क्लाइंट्स को भी मैनेज कर रहे हैं.
शारिद शेख Sharid Shaikh ने मीडिया को दिए हुए एक इंटरव्यू में बताया कि आजकल एंटरटेनमेंट व् पॉलिटिक्स क्षेत्र में डिजिटल प्रमोशन की एक विशेष क्रांति है. जिसमे उनकी कंपनी SSTechnoMedia के साथ समूचे भारत से कई विधायक और सांसद भी जुड़े हुए हैं. उनका कहना है कि इंटरनेट का क्रेज़ दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में हर व्यवसाय या व्यक्ति विशेष इंटरनेट के ही जरिये अपने आप को लाखों-करोड़ों लोगों तक पहुँचा सकता है. काम खर्चे में अधिक बड़े लेबल का प्रमोशन करने के लिए इंटरनेट एक विशेष और सबसे अच्छा साधन बन चूका है. Sharid कहते है कि वह यह निश्चित करते हैं कि यदि कोई भी क्लाइंट उनके साथ काम करता है तो यह ही नहीं कि वह उनका काम ही अच्छा करके दें बल्कि उस काम को समय पर करके दें और हर तरह से उनकी छवि मार्किट में सकारात्मक ही रहे.