राजगढ़ (धार) म.प्र.। गुरुवार 6 अक्टूबर को नये बस स्टैंड स्थित गुरुराज काम्प्लेक्स में राजगढ़ प्रेस क्लब की बैठक आयोजित कर नवीन कार्यकारिणी का गठन संरक्षक अशोक भंडारी, वीरेंद्र जैन, गोपाल माहेश्वरी एवं गोपाल सोनी की उपस्थिति में सर्वानुमति से दीपक जैन को अध्यक्ष मनोनीत किया गया। धार जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष छोटू शास्त्री ने फोन पर मार्गदर्शन देकर अध्यक्ष व पूरे क्लब को बधाई देते हुए एकजुट होकर पत्रकारिता के क्षेत्र में अच्छे कार्य करने की शुभकामनाएं दी।
साथ ही उपाध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष मनोनीत किये गये। सभी उपस्थित सदस्यों ने पूर्व कार्यकारिणी का बहुमान मेरा देश मेरा प्रदेश न्यूज चैनल के विक्रम सिंह चावडा व अनिल पाटीदार के द्वारा निवर्तमाण अध्यक्ष सुनील बाफना को अभिनंदन पत्र भेट किया गया।
इस दौरान संरक्षक सुनिल बाफना,सचिव विशेष सिंह राजपूत उर्फ़ बबलू बन्ना सह सचिव अक्षय भंडारी एवं दीपक प्रजापत, उपाध्यक्ष अजय राजावत, हुकूमसिंह राजपूत, विक्रम चावड़ा, बलूसिंह बरिया, रमेश प्रजापत, कोषाध्यक्ष नीलेश सोनी, कार्यक्रम प्रभारी सुंदरलाल हाड़ा, विपिन पांडे, सह प्रभारी अभिषेक राठौर, आशीष चौहान, मीडिया प्रभारी गणेश मारु, विनोद सिरवी, रमेश राजपूत एवं समंदर सिंह राजपूत मनोनीत हुए।