राजगढ़ (धार)। भगवान शिव हर तरह की इच्छाओं की पूर्ति करने वाला मंशा महादेव व्रत 1 अगस्त सोमवार से आरंभ होकर इसका व्रतोद्यापन कल 28 अक्टूबर को होगा। राजगढ़ व आसपास के क्षेत्रों में हज़ारो व्रतधारी मंशा महादेव व्रत करते है। यह व्रत कोई साधारण व्रत नहीं है। इसलिये व्रतधारियों बताए गए विधि अनुसार व्रत को करना होता है। व्रत के दौरान चार माह में आने वाले हर सोमवार को शिवलिंग की पूजा की जाती है। भगवान शिव का यह व्रत श्रावण माह के शुक्लपक्ष की चतुर्थी से प्रारम्भ होकर कार्तिक माह के शुक्लपक्ष की चतुर्थी को पूर्ण होता है।
आपको बताते मंशा महादेव व्र राजगढ़ में स्थित पांच धाम एक मुकाम श्री माताजी मन्दिर सहित अनेको शिवालयों में कल व्रतोद्यापन पर बड़ी संख्या में व्रतधारी जुटेंगे। इस अवसर पर व्रतधारी अपने व्रत का उद्यापन करेंगे एवं घी,गुड़ और गेंहू के आटे से बने लड्डुओं का भोग लगाएंगे। श्री माताजी मन्दिर पर प्रातः प्रथम संकल्प 6 बजे होगा एवं कथा के उपरांत आरती 9:30 पर होगी।