BREAKING NEWS
latest


 


आप नियम का पालन करे,आप राजगढ़ में है,जहां सख्ती में दिख रही पुलिस प्रशासन



  राजगढ़(धार)। गुरुवार शाम को राजगढ़ नगर के प्रमुख मार्गों पर निकलकर पुलिस प्रशासन दीपावली त्यौहार में किसी भी प्रकार से व्यवस्था बिगड़े नहीं इसके लिये व्यापारियों को समझाईश दी गई । इस दौरान एसडीओपी रामसिंह मेडा व  थाना प्रभारी कमल सिंह पवार अपने पुलिस बल के साथ दिखे। 

  लेकिन समझाइश के साथ ही आगे भी सख्ती होगी ऐसा भी संकेत दिये है,उन्होंने बाइक पर तीन सवारी बैठे वाहन चालक को फटकार भी लगाते नज़र आए साथ ही बिना नम्बर प्लेट वाले वाहन की चेकिंग भी की । साथ व्यापरियों को कहा कि कोई भी दुकान के बाहर सामान न रखे 

  आगामी दिनों में उम्मीद है कि बाइक पर कुछ चालाक प्रेशर हॉर्न बजाकर निकलते है,इन पर कार्रवाई की जा सकती है। त्यौहार का समय को देखते हुए बाज़ार में बड़े वाहन पर रोक लगाने के लिये बेरिगेट लगाए जा रहे है, वही पुलिस प्रशासन भी बाज़ार में तैनात रहेगा।

« PREV
NEXT »