BREAKING NEWS
latest



 

प्रतिभाशाली फुटबाॅल खिलाडी ज्योति चौहान का क्रोएशिया के क्लब के लिए हुआ चयन,विधायक प्रताप ग्रेवाल सहित नागरिकगण करेंगे सम्मान

football-Khiladi-Jyoti-Chouhan-ka-Croatia


  सरदारपुर स्पोर्ट्स क्लब की प्रतिभाशाली खिलाडी ज्योति चौहान का चयन क्रोएशिया मे अंतराष्ट्रीय लीग के लिए हुआ है यह सरदारपुर क्षेत्र के लिये एक बहुत गौरव की बात है कि अब सरदरपुर की इस बेटी का अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी नाम होगा, ज्योति चयनित होने वाली भारत देश की एकमात्र फुटबाॅल खिलाडी है। ज्योति चौहान के चयन पर क्षेत्र के नागरिको व क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल की अध्यक्षता में दिनांक 04 सितंबर, रविवार को रात्रि 09 बजे बस स्टैण्ड सरदारपुर द्वारा सरदारपुर स्पोर्ट्स क्लब एवं देश प्रेमी मित्र मण्डल सरदारपुर द्वारा संयुक्त रूप से सम्मान समारोह आयोजित कर ज्योति चौहान का सम्मान किया जाएगा।

« PREV
NEXT »