राजगढ़(धार)। शासन प्रभाविका पूज्या श्री संयमप्रभाजी म.सा , पूज्या श्री प्रज्ञाजी म. सा , पूज्या श्री सुज्ञाजी म .सा , पूज्या श्री हितज्ञाजी म .सा ,पूज्या श्री सौम्याप्रभाजी म .सा ,पूज्या श्री प्रेक्षा जी म .सा , पूज्या श्री निष्ठा जी म .सा ठाणा 7 महावीर स्थानक भवन चबूतरा चौक ,राजगढ़ में विराजित है ।
संघ की निंदा नहीं करना चाहिए संघ की निंदा करना संघ की आशातना है। बताया कि संगठन में शक्ति है सब साथ में हो तो ही संघ मजबूत होता है तीर्थंकर भगवान ने चतुर्वेदी संघ की स्थापना की साधु,साध्वी ,श्रावक, श्राविका जो आज भी विद्यमान है संघ में सभी को जोड़ना चाहिए ना कि तोड़ना है परस्पर संघ में सभी सदस्य के प्रति प्रेम भाव होना चाहिए क्योंकि तोड़ना सरल है मगर जोड़ना कठिन है संघ का समादर करना चाहिए शासन प्रभावीका पूज्या महासती श्री संयमप्रभा जी म. सा ने उक्त बात अपने प्रवचन में कही।
महामंत्र नवकार मंत्र का जाप का आयोजन दिनांक 1 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक 9 दिनों के जाप होंगे। 9 दिनों में प्रत्येक आराधक स्थानक भवन में इसकी आराधना होगी।
शासन प्रभावीका पूज्या महासती श्री संयमप्रभाजी म. सा जी की सांसारिक बहन सो निर्मला देवी देवीराज जी जैन (पुणे) का कल 27 सितंबर को संथारा सहीत देवलोकगमन हो गया । उनके देवलोकगमन पर महावीर स्थानक भवन में प्रवचन के पश्चात 4 लोगस्य मंत्र का ध्यान किया। श्रद्धांजलि सभा में संतोष बुरड़ ,पंकज मामा,नरेंद्र मूणत ,हितेश वागरेचा ने पुण्य आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की।
उक्त जानकारी हितेश वागरेचा द्वारा दी गई।