राजगढ़ (धार)। श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढी ट्रस्ट श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ (Shri Mohankheda Jain Tirth) के द्वारा संचालित गुरु राजेन्द्रसूरि चिकित्सालय श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ में निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का भव्य आयोजन प.पू. गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. के दिव्य आशीष एवं मुनिराज श्री पीयुषचन्द्रविजयजी म.सा. व मुनिराज श्री जीतचन्द्रविजयजी म.सा. की प्रेरणा से जोधपूर निवासी श्रीमती कमलादेवी पुखराजजी संचेती व श्रीमती संगीतादेवी ओमप्रकाशजी संचेती द्वारा किया गया । तीर्थ के मेनेजिंग ट्रस्टी सुजानमल सेठ, कोषाध्यक्ष हुकमीचंद वागरेचा, तीर्थ के महाप्रबंधक अर्जुनप्रसाद मेहता, राजगढ़ श्रीसंघ से अरविंद जैन आदि ने प्रभु श्री आदिनाथ भगवान, दादा गुरुदेव एवं गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की । शिविर के लाभार्थी परिवार का बहुमान ट्रस्ट की ओर से ट्रस्टीगणों द्वारा किया गया । मुनिश्री जीतचन्द्रविजयजी म.सा. ने आये हुए सभी मरीजों को प्रेरणास्प्रद प्रवचन भी दिये ।
शिविर में चोईथराम नेत्रालय श्रीराम तलावली इन्दौर एवं जिला स्वास्थ समिति दृष्टिहीनता नियंत्रण कार्यक्रम जिला- धार के सहयोग से गुरु राजेन्द्रसूरि चिकित्सालय में नेत्र परीक्षण शिविर का एक दिवसीय आयोजन रखा गया जिसमें धार के नेत्र रोग विशेषज्ञ डाॅ. सौरभ बोरासी, नेत्र सहायक सतीश पाराशर सरदारपूर, सीबीएमओ डाॅ. शीला मुजाल्दा, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डाॅ. एम.एल. जैन, हास्पीटल की नेत्र सहायक ममता पराशर, शिविर सयोजक पंकज जैन धार, शिविर प्रभारी डाॅ. एस. खान, डाॅ. सरिता वैद्य, डाॅ. अंजली साहु, प्रबंधक मेहताब सिंदल, सहायक प्रबंधक बरखा मेहता आदि स्टाफ का सराहनीय सहयोग रहा । शिविर में 257 मरीजों का सफल नेत्र परीक्षण किया गया एवं 54 मरीजों को मोतियांबिंद आपरेशन हेतु चोईथराम नेत्रालय इन्दौर भेजा गया । मरीजों की निशुल्क भोजन की व्यवस्था श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढ़ी द्वारा की गई ।