धार। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा पिछले कई वर्षों से प्रदेश के अधिमान्य और गैर अधिमान्य पत्रकारों को मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग द्वारा पत्रकार स्वास्थ्य एवं दुर्घटना समूह बीमा योजना का लाभ दिया जा रहा है। सरकार की इस योजना का लाभ प्रदेश के पत्रकार, फोटोग्राफर एवं वीडियोग्राफी साथियों को मिल रहा है। इस योजना के तहत बीमित साथियों की पॉलिसी के नवीनीकरण के लिए जनसंपर्क विभाग द्वारा शनिवार को विस्तृत सूचना जारी कर दी गई है।
धार जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष पं. छोटू शास्त्री ने बताया कि इस बार अधिमान्य पत्रकारों के लिए प्रीमियम राशि में 25 प्रतिशत अंशदान की व्यवस्था रखी गई है, जबकि गत वर्ष के नवीनीकरण में अधिमान्य पत्रकारों का अंशदान मात्र 15 प्रतिशत ही थी। गत वर्ष की तुलना में यह राशि 10 प्रतिशत बढ़ाकर 25 प्रतिशत कर दी गई है। इस बार प्रीमियम में गैर अधिमान्य मीडियाकर्मियों के हिस्से की प्रीमियम राशि 35 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दी गई है। पत्रकारों और मीडियाकर्मियों के आर्थिक हालात वैसे ही ठीक नहीं है। ऐसे में इस वर्ष प्रीमियम की राशि में की गई बढ़ोतरी न्यायसंगत नहीं है। इसे तत्काल संशोधित कर पिछले साल की तरह ही अधिमान्य साथियों का अंशदान 15 प्रतिशत ही रखने के साथ गैर अधिमान्य साथियों का अंशदान भी पूर्ववत 35 प्रतिशत ही रखा जाए। श्री शास्त्री ने पत्र के माध्यम से शासन को अवगत करवाया गया है कि पत्रकार स्वास्थ्य एवं दुर्घटना समूह बीमा योजना के तहत बीमा राशि 4 लाख रुपए से बढ़ाकर 6 लाख रुपए की जाना चाहिए। चिकित्सा का खर्च दिनोंदिन बढ़ रहा है। बीते कुछ वर्ष में उपचार महंगा हो गया है। अस्पताल के खर्च है भी तेजी से बढ़े हैं तथा प्रीमियम की राषि को भी कम किया जाना चाहिए।