सरदारपुर(धार)। सरदारपुर तहसील सहित देश एवं प्रदेश मे सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना के साथ आस्था एवं भक्ति के पर्व नवरात्रि के तीसरे दिन बुधवार को ग्राम मौरगाॅव से माही नदी सरदारपुर तक 251 फीट की विशाल चुनरी यात्रा निकाली गई, चुनरी यात्रा सुबह 10 बजे ग्राम मौरगाॅव से प्रारंभ होते हुए हातोद फोरलेन, भेरूचौकी, फुलगाॅवडी होते हुए सरदारपुर पहुची जहा पर माॅ माही का पूजन अर्चन कर 251 फीट की चुनरी माॅ का अर्पण की गई। चुनरी यात्रा मे क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल भी शामिल हुए। चुनरी यात्रा मे शामिल माता भक्तो का हातोद ओद्योगिक क्षेत्र मे मौरगाॅव के उपसरपंच धर्मेन्द्र पटेल द्वारा, खरेली फाटे पर दिनेश पटेल रवि पटेल द्वारा, फुलगाॅवडी मे ग्रामीणो द्वारा, सरदारपुर बस स्टैण्ड पर विधायक प्रताप ग्रेवाल मित्र मण्डल द्वारा, सरदारपुरा चैपाटी पर माही पंचकोशी पदयात्रा समिति सरदारपुर एवं राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना द्वारा पुष्पवर्षा से स्वागत कर स्वल्पाहार करवाया गया। विशाल चुनरी यात्रा मे सुप्रसिध्द गायक कलाकार शशांक तिवारी कुन्दनपुर द्वारा सुमधुर भजनो एवं गीतो की प्रस्तुती दी गई जिस पर सम्पूर्ण चुनरी यात्रा के मार्ग पर युवा थिरकते रहे, ग्राम मौरगाॅव के वरिष्ठजन अखण्ड ज्यौत उठाकर, युवा धर्म ध्वजा उठाकर एवं माता-बहने सिर पर कलश उठाकर चलते हुए जय मातादी-माही माता के जयकारे लगा रहे थे। माही नदी सरदारपुर पर चुनरी अर्पण कर आरती उतारकर प्रसादी वितरित की गई।