राजगढ़ (धार)। लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश द्वारा राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2022 अंतर्गत योग प्रतियोगिता दिनांक 21 से 24 सितंबर 2022 को भोपाल में आयोजित की गई जिसमें लक्ष्य सेंट्रल हायर सेकेंडरी स्कूल राजगढ़ जिला धार के छात्र रोहन शांतिलाल हामड़ रिंगनोद ने (अंडर-19)आयु वर्ग एवं निमिश महेश परवार रिंगनोद ने (अंडर-14)आयु वर्ग में सहभागिता करते हुए कांस्य पदक प्राप्त किए।
भोपाल में आयोजित पदक वितरण समारोह में छात्र रोहन एवं निमिश दोनों को अविनाश लवानिया (IAS) कलेक्टर जिला भोपाल व अध्यक्ष राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता,नितिन सक्सेना जिला शिक्षा अधिकारी भोपाल एवं संगठन सचिव राज्य स्तरीय शाला क्रीड़ा प्रतियोगिता भोपाल,बीएस धुर्वे प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी जिला भोपाल, एवं सह संगठन सचिव राज्य स्तरीय शाला क्रीडा प्रतियोगिता भोपाल द्वारा शील्ड पदक एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस उपलब्धि पर विद्यालय प्राचार्य अर्जुन जाट ने बताया कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सिर्फ किताबी ज्ञान ही पर्याप्त नहीं होता है प्रत्येक क्षेत्र मे उत्कृष्ट सहभागिता ही विद्यालय का दर्पण है।
राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में विद्यालय के अलग-अलग आयु वर्ग में तीन विद्यार्थियों - निमिश परवार रिंगनोद (अंडर-14), चिराग मोलवा कंजरौटा(अंडर-14) एवं रोहन हामड़ रिंगनोद(अंडर-19) का चयन हुआ था।
सरदारपुर अनुविभागीय अधिकारी राहुल चौहान, जिला शिक्षा अधिकारी धार महेंद्रसिंह शर्मा, सहायक आयुक्त धार सुप्रिया बिसेन, सहायक संचालक धार आनंद कुमार पाठक ,खंड शिक्षा अधिकारी सरदारपुर प्रमोद कुमार माथुर, संकुल प्राचार्य जेपी मांधनिया, बीआरसी बीएस भंवर, जिला योग प्रभारी संजय दीक्षित ,ब्लॉक योग प्रभारी अश्विन दीक्षित, विद्यालय के प्रबंधक पूनमचंद मोलवा ,सोहन मोलवा , डॉ. पुखराज परवार, रामेश्वर चौधरी, प्राचार्य अर्जुन जाट एवं समस्त स्टाफ ने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उक्त जानकारी क्रीड़ा शिक्षक रोहित सोलंकी द्वारा दी गई।