राजगढ़ (धार)। स्थानकवासी श्री संघ के द्वारा एक दिवसीय गुरु दर्शन यात्रा का हुआ आयोजन, गुरु सौभाग्य प्रकाश भक्त मंडल के प्रांतीय सदस्य पिन्टु वागरेचा ने बताया की सोमवार को प्रातः श्री संघ के वरिष्ठ संरक्षक भेरुलाल वागरेचा एवं संघ के उपाध्यक्ष सुभाष वागरेचा के नेतृत्व मे पुज्या महासती श्री संयमप्रभा जी म.सा से मांगलिक श्रवण करने के बाद महावीर भवन इन्दौर मे चातुर्मास हेतु विराजित श्रमणसंघीय प्रवर्तक गुरुदेव श्री प्रकाशमुनि जी म.सा निर्भय व विदुषी महासती श्री रमणीक श्री जी म.सा रंजन आदि ठाणा 8 एवं अणु स्वाध्याय भवन गुमास्ता नगर इंदौर मे चातुर्मास हेतु विराजित विदुषी महासती श्री मधुबाला जी म.सा आदि ठाणा 7 के दर्शनार्थ एक दिवसीय गुरु दर्शन यात्रा का आयोजन किया गया, दर्शन यात्रा मे सम्मिलित स्थानीय श्री संघ के 30 सदस्यो नेे इन्दौर महावीर भवन मे प्रवर्तक श्री प्रकाशमुनि जी म.सा निर्भय व महासती श्री रमणीक श्री जी म.सा रंजन आदि ठाणा के दर्शन वन्दन प्रवचन का लिया, हेमंत वागरेचा के द्वारा राजगढ श्री संघ की ओर से गत वर्ष मे श्री संघ की ओर से हुई किसी भी प्रकार की अविनय अशातना के लिए प्रवर्तक श्री एवं महासती श्री जी आदि ठाणा से खम्त-खमावणा करते हुए क्षमायाचना की गई, प्रवचन सभा को संबोधित करते हुए प्रवर्तक श्री प्रकाशमुनि जी म.सा ने फ़रमाया की व्यक्ति के जीवन मे जब तक पुण्यवानी प्रबल होती है तो व्यक्ति को हर जगह सम्मान प्राप्त होता है,कोई भी देवी देवता किसी भी मनुष्य को कुछ भी नहीं दे सकते है, जब तक पुण्य का उदय का होता है तो हर सुख सुविधा आसानी से प्राप्त हो सकती है, राजगढ श्री संघ की विनती को ध्यान मे रखते हुए शेष काल मे यदि राजगढ की ओर विहार हुआ तो राजगढ आने का भाव रखते है, प्रवचन सभा के बाद महावीर भवन ट्रस्ट मंडल के द्वारा भेरुलाल वागरेचा,ज्ञानचंद खाबिया एवं सुभाष वागरेचा का शाल माला द्वारा बहुमान किया गया, दोपहर मे दर्शन यात्रा के सभी सदस्यों ने गुमास्ता नगर अणु स्वाध्याय मे विराजित पुज्या महासती श्री मधुबाला जी म.सा आदि ठाणा 7 के दर्शनार्थ पहुंच कर सभी महासतीया जी म.सा के दर्शन,वन्दन,मांगलिकएवं जीनवाणी श्रवण कर धर्म चर्चा का लाभ लिया,पुज्या महासती श्री जी म.सा के द्वारा संघ के सभी सदस्यों को प्रतिदिन एक सामयिक करने की प्रेरणा देते हुए सामायिक के महत्व को बताया गया, राजगढ श्री संघ की ओर से हेमंत वागरेचा ने महासती श्री मधुबाला जी म.सा आदि ठाणा से गत वर्ष मे हुई अविनय अशातना के लिए क्षमायाचना करी, श्री संघ के वरिष्ठ संरक्षक भेरुलाल वागरेचा व ज्ञानचंद खाबिया के द्वारा पुज्य प्रवर्तक श्री प्रकाशमुनि जी म.सा निर्भय आदि ठाणा एवं सभी महासतीया जी म.सा से चातुर्मास के पशचात शेषकाल मे राजगढ पधारने की विनती की गई, सभी संत सतिया जी म.सा के दर्शन के बाद रात्रि मे दर्शन यात्रा पुनः राजगढ पहुँची।
Most Reading
-
भगवान शिव हर तरह की इच्छाओं की पूर्ति करने वाला मंशा महादेव व्रत कल यानि 1 अगस्त सोमवार से आरंभ हो रहा है। राजगढ़ व आसपास के क्षेत्रों में ...
-
मनोरंजन । सोशल मीडिया पर हिंदी फिल्मों के प्रतिष्ठित अभिनेता गोवर्धन असरानी को लेकर मंगलवार को एक अचानक अफवाह फैल गई, जिसमें उनके निधन क...
-
राजगढ(धार) - प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 07 जनवरी 2022 से 11 जनवरी 2022 तक 5 दिवसीय गुरूसप्तमी महामहोत्सव का आयोजन श्री मोहनखेडा महातीर्थ पर...
-
यदि आपने कुछ करने की हिम्मत है तो इस फील्ड में आप कुछ भी कर सकते हो बस आपको धैर्य के साथ काम करना होगा फिर मंजिल तक पहुंचने के लिए दुनिय...
-
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रदेश के विद्यार्थियों के हित में महत्वपूर्ण घोषणाएँ की हैं। उन्होंने कहा कि माध्यमिक शिक्षा मण्ड...