राजगढ़ (धार)। परम पूज्य माताजी श्री निर्मला देवी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 19 सितंबर सोमवार को नगर में सहजयोग का एक ऐतिहासिक आयोजन हुआ जिसमें नगर व आसपास के क्षेत्रों से धर्मप्रेमी जनता बड़ी संख्या में शामिल हुए ।
इस आयोजन में देश और विदेश में सहजयोग (Sahaja Yoga) के सुप्रसिद्ध भजन गायक मुखिरामजी एंड म्यूजिकल ग्रुप नोएडा-दिल्ली अपनी प्रस्तुति दी। भजन गायक मुखीराम जी एंड म्यूजिकल ग्रुप ने आयोजन की शुरुआत में गणेश भजन एवं देवी भजन से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया तत्पश्चात् साधकों को इंदौर के दिलीप जैन ने सहजयोग ध्यान के माध्यम से आत्मसाक्षात्कार करवाया एवं उसकी अनुभूति करवाई।
आयोजन की सफलता के लिए मध्यप्रदेश के राज्य समन्वयक दीपक गोखले एवं राजगढ़ सहजयोग परिवार ने नगर की धर्मप्रेमी जनता का आभार व्यक्त किया हे,साथ ही निवेदन किया हे की जो लोग इसे अपने दैनिक जीवन में अपनाना चाहते हे वे प्रति रविवार सुबह 8 से 9 बजे एवं प्रति बुधवार शाम 6 से 7 बजे सहजयोग ध्यान केंद्र जो न्यू टैलेंट पब्लिक स्कूल के पास बना हे वहा आ सकते हे।यह पूर्णतः निःशुल्क है।