मैं आपको आज उस शख्सियत के बारे में बताने जा रहा हूं. जिन्होंने संगीत के क्षेत्र में एक संगीतकार के रूप में अपनी एक अलग पहचान बना ली है. जिनका नाम शशिकांत गुप्ता (Shashikant Gupta Musician) वह एक आर्टिस्ट है जिनका काम म्यूजिक एवं गाने बनाना है. और वह इस काम में अत्यधिक निपुण एवं कुशल है. शशिकांत गुप्ता को बचपन से ही संगीत के क्षेत्र में अत्यधिक रूचि थी. लेकिन उनको यह नहीं पता था. कि आगे चलकर उनकी यही रूचि उनके जीवन का एक बहुत ही बड़ा हिस्सा बन जाएगा. आज वह उसे संगीत के क्षेत्र में एक संगीतकार के रूप में अत्यधिक प्रचलित होते हुए नजर आ रहे हैं
संगीतकार के रूप में शशिकांत गुप्ता बहुत ही अच्छा कार्य कर रहे हैं. और वह आज की यूथ के लिए प्रेरणा का स्रोत बन चुके हैं. उनका कहना है. कि जो इंसान किसी चीज को शिद्दत से पाने की इच्छा रखता है. कुदरत भी उसे उन चीजों से मिलाने के लिए हमेशा उसकी मदद करती है. शशिकांत गुप्ता ऐसे संगीतकार है. जिन्हें हिप हॉप आरएनबी और हमेशा कुछ नया करने का प्रयत्न करते हैं. जो उन्हें और सभी संगीतकारों से काफी अलग बनाता है. और वह इस तरह का गाने बनाने में अत्यधिक कुशल है. वह हमेशा कुछ नया एवं अनोखा करने की कोशिश में लगे रहते हैं. और वह यह चीजें करने में सफल भी हो जाते हैं. यही चीजें हैं जो शशिकांत गुप्ता को बाकी संगीतकारों से भी अलग बनाती हैं
शशिकांत गुप्ता अपने काम को लेकर काफी सीरियस एवं सतर्क रहते हैं. उनका मानना है. कि कर्म ही पूजा है उनका कहना है. कि जो इंसान कोई भी सपने देखता हो चाहे वह संगीतकार बनने का हो या कुछ भी इंसान को उसकी मंजिल तभी मिलती है. जब वह अपनी मंजिल को पाने के लिए ईमानदारी एवं सच्ची निष्ठा के साथ कार्य करता है. अन्यथा उस इंसान को मंजिल कभी नहीं मिलेगी और जो इंसान अपना कार्य निष्ठा एवं ईमानदारी से करता है. उस व्यक्ति को मंजिल मिलती है कभी-कभी थोड़ी देर हो जाती है लेकिन उस व्यक्ति को मंजिल अवश्य ही मिलती है और हमें उस मंजिल के रास्ते में असफलताएं में मिलती हैं हमें उन असफलताओं से घबराना नहीं है क्योंकि असफलताएं भी सफलता का ही भाग है.