BREAKING NEWS
latest


 


प्रजा का हाल जानने निकले बाबा चंद्रमौलेश्वर महादेव,अनेको शिवालयो में देखने को मिला मनमोहक श्रृंगार



   राजगढ़(धार) । श्रावण मास के तीसरे सोमवार तीन बत्ती चौराहा श्रीराम सरकारी मंदिर से बाबा चंद्रमौलेश्वर महादेव प्रजा का हाल जानने निकले। शाम को मंदिर से प्रारंभ होकर शंकर सवारी सुभाष मार्ग, जैन चौक, चबूतरा चौक होते हुए गुजरी। जहां पर तिलक मार्ग स्थित श्रीराम मंदिर पर श्रद्धालुओं ने आरती उतारी। इसके बाद यहां से पिपलेश्वर महादेव मंदिर पहुंचने पर राठौड़ परिवार ने आरती उतारकर श्रद्धालुओं को प्रसाद बांटी। पुनः श्री राम सरकारी मन्दिर पहुँची जहां आरती व महाप्रसादी का वितरण हुआ। वही पांच धाम एक मुकाम माताजी मंदिर सहित अनेको शिवालयों में श्रद्धालुओं की दिनभर आवाजाही चलती रही। साथ ही अनेको शिवालयो में देखने को मिला मनमोहक श्रृंगार देखने मिला है।

« PREV
NEXT »