राजगढ़(धार)। राजगढ़ नगर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सामाजिक समरसता मंच द्वारा आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत शाम को विशाल तिरंगा यात्रा राधा कृष्ण जवाहर मार्ग से निकली । इस अवसर इंदौर के भाजपा नेता राकेश यादव जिला उपाध्यक्ष नवीन बानिया,पूर्व विधायक वेलसिंह भूरिया,धर्मेंद्र मंडलोई आदी अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। संयोजक रमेश लक्ष्मण सिंह राजपूत थे।
आकर्षण के केंद्र में महापुरष के रूप रथ में युवक सवार था। इस यात्रा में गायक सुनिल झुन्जे (विश्व मंगल म्यूजिकल ग्रुप),नीलेश शर्मा,प्रवीण शर्मा आदि नगर की प्रतिभा द्वारा देशभक्ति की प्रस्तुतियां दी गई। साथ ही इंदौर की डांस पार्टी देशभक्ति गीतों पर नृत्य करती नज़र आई। साथ ही भारत माता की वेशभूषा में एक युवती व उनकी टीम देशभक्ति की नृत्य भी आकर्षण केंद्र रही और लोगो का मनमोह लिया।
राजगढ़ में आए जोगी जी....लोगो ने समझ लिया योगी....
इस यात्रा में मुख्य अतिथि योगी विजेंद्र नाथ महाराज जोगी जी भी थे। वह जैसे ही राजगढ़ की सड़कों पर एक वाहन में दिखे लोगो की आँखे हैरान रह गई और वह भी लोगो का अभिवादन कर रहे थे ।