राजगढ़(धार)। श्रावण मास के अंतिम सोमवार राजगढ़ नगर में भूत भावन बाबा चंद्रमौलेश्वर महादेव की शाही सवारी निकाली गई। जिसमें बाबा चंद्रमौलेश्वर महादेव की शाही सवारी में ढोल,नगाड़े,बैंड-बाजे,शाही पालकी (टोली दलपुरा),आकर्षक राधा कृष्ण एवं शिव पार्वती नृत्य पार्टी के साथ शामिल हुए। शाही सवारी शाम को तीन बत्ती चौराहे श्री राम सरकारी मन्दिर से शुरू हुई। जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए पुनः श्री राम सरकारी मन्दिर पहुंची। जहां महाआरती व महाप्रसादी का आयोजन किया गया। शाही सवारी का जगह-जगह स्वागत किया गया। बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। साथ ही पुलिस प्रशासन भी मुस्तेद रहा।
अनेको मंदिरों पर भगवान शिव का आकर्षक श्रृंगार देखने को मिला। जो भक्तों का मनमोह लिया। राजगढ़ के पांच धाम एक मुकाम अति प्राचीन श्री माताजी मन्दिर पर भी मंशा महादेव का आकर्षक श्रृंगार किया गया। श्रावण मास के अंतिम सोमवार को माताजी मंदिर राजगढ़ पर भगवान भोलेनाथ का विष पान करते हुए नीलकंठ स्वरूप में आकर्षक सिंगार श्री सुभाष जी पवार द्वारा किया गया व आरती का लाभ गोविंद जायसवाल( महाकाल भंग घोटा वाले) राजगढ़ ने लिया।