बडी खबर: आज शुक्रवार को मध्यप्रदेश के धार जिले के आसमान में एक ऐसा नजारा दिखा जिससे लोग हैरान रह गया। इसको देखने के बाद लोग ने फोटो खींचे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आपको बताते यह 'सन हेलो' या सूर्य प्रभामंडल का दुर्लभ नजारा कहते है। इसे '22 डिग्री सर्कुलर हेलो' के नाम से भी जाना जाता है, जो बहुत ही असाधारण प्रकाशीय सौर चमत्कार है।
दोपहर धार जिले के आसमान में सूर्य के ऊपर बने सतरंगी छल्ले से लोगों ने अपने मोबाइल में कैमरों में कैद करने वालों की होड़ लग गई। देखते ही देखते सोशल मीडिया पर यह दुर्लभ आकाशीय घटना की तस्वीरें छा गईं। ज्यादातर लोगों ने शहर में इससे पहले प्रकृति के ऐसे सुंदर नजारे को नहीं देखा । यह नजारा लगभग 3 घण्टे तक देखने को मिला । अगर विज्ञान के नजरिए से देखें तो 'सन हेलो' तब बनता है, जब वातावरण में बादलों की ऊपरी परत में मौजूद बर्फ के करोड़ों क्रिस्टल पर सूर्य की किरणें पड़ती हैं और उससे टकराकर 22 डिग्री रेडियस का इंद्रधनुषी गोला बनता है। इसलिए इसे सूर्य प्रभामंडल कहा जाता है।