गुजरात। राजकोट के जय चनियारा सोनी चैनल पर गुज्जूभाई बनकर हंसी का फव्वारा बनाएंगे...-राजकोट के दिव्यांग हास्य अभिनेता जय चनियारा आज शनिवार को राष्ट्रीय टेलीविजन के सोनी चैनल पर नए लॉन्च किए गए "इंडियाज लाफ्टर चैंपियन"' कार्यक्रम में प्रदर्शन करते हुए दिखेंगे।
उन्होंने बताया कि गर्व की बात है कि इस लेटेस्ट कॉमेडी प्रोग्राम में गुजरात भर से केवल 3 कलाकारों को परफॉर्म करने का मौका मिला है, जय चनियारा का प्रतिनिधित्व कर राजकोट का मान बढ़ाया है। इस कार्यक्रम की थीम के अनुसार जय को विषय दिया गया था "गुजराती लोग दुनिया को कैसे देखते हैं.. 'जिस थीम पर जय चनियारा ने 'गुज्जूभाई' के रूप में प्रदर्शन किया है, सोनी चैनल का "इंडियाज लाफ्टर चैंपियन" 2 जुलाई शनिवार रात 9.30 बजे प्रस्तुत होगा।
मेकर्स शो के नए-नए प्रोमो वीडियोज शेयर करते रहते हैं. इस बार 29 जून को उन्होंने दिव्यांग कंटेस्टेंट कॉमेडियन जय चनियारा का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में जिस तरह जय चनियारा अपने प्रदर्शन में अर्चना पूरन सिंह व शेखर सुमन ठहाके लगाते भी नज़र आ रहे है।
Gujarat ke Jay Chhaniyara aa rahe hai aapke stress ka churma karne! Dekhna na bhuliye India's Laughter Champion, har shanivar aur ravivar, raat 9:30 baje, sirf Sony TV par!#stresskachurma #StressKaBhaukaal #IndiasLaughterChampion #SKTV #NadeemKureshi pic.twitter.com/72whuyTG5r
— sonytv (@SonyTV) June 29, 2022