मनोरंजन : बॉलीवुड में एक अभिनेता के रूप में काम कर रहे किसी भी कलाकार को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन Amitabh Bachchan के साथ काम करने का मौका मिलना खुद में बेहद गर्व की बात होती है। ऐसा ही हुआ है अभिनेता संजीव पांडेय actor Sanjeev Pandey के साथ। जानकारी है कि अभिनेता संजीव पांडेय अमिताभ बच्चन की आगामी फिल्म गुडबाय Film Goodbyeमें एक महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे है।
आपको बता दें कि संजीव पांडेय actor Sanjeev Pandey हाल ही में रिलीज हुई अभिषेक बच्चन की फ़िल्म द बिग बुल में भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं। अभिनेता का कहना है कि अमिताभ बच्चन Amitabh Bachchan के साथ स्क्रीन साझा करना मेरे लिए एक विशेष अनुभव रहा है। उन्होंने कहा कि वह खुद को खुशनसीब मानते हैं कि उन्होंने सदी में महानायक अमिताभ बच्चन के साथ- साथ उनके पुत्र अभिषेक बच्चन के साथ भी स्क्रीन साझा की है। अभिनेता ने अपनी पिछली फिल्म द बिग बुल film The Big Bull सेट के अनुभव को साझा करते हुए बताया कि अमिताभ बच्चन की तरह ही उनके पुत्र भी काम को लेकर काफी सीरियस हैं।
आगामी फिल्म गुडबाय film Goodbye के बारे में बताते हुए संजीव पांडेय actor Sanjeev Pandeyकहते है कि फ़िल्म में अमिताभ बच्चन के साथ -साथ रश्मिका मंदाना, एली एबराम जैसे भी कलाकार काम कर रहे हैं। फ़िल्म बहुत जल्द ही दर्शकों को देखने को मिलेगी। संजीव पांडेय ने फिल्मों के अलावा कई टीवी धारावाहिकों में भी काम किया है। उनकी फिल्म स्कॉटलैंड ऑस्कर के लिए भी नॉमिनेट हो चुकी है।