राजगढ़(धार)। मालव केसरी श्री सौभाग्यमल जी म.सा के सुशिष्य श्रमणसंघ प्रवर्तक श्री प्रकाशमुनि जी म.सा आदि ठाणा 4 एवं पूज्या महासती श्री रमणीक श्री जी म.सा रंजन आदि ठाणा 4 सहित कुल 8 साधु साध्वी भगवंत का चातुर्मास हेतु मंगल प्रवेश 9 जुलाई शनिवार को इन्दौर शहर के ईमली बाजर स्थित महावीर भवन पर होगा, चातुर्मासिक प्रवेश मे देशभर के स्थानकवासी श्री संघ के प्रतिनिधि मंडल के सदस्य प्रवेश यात्रा मे भाग लेने के लिए इन्दौर पहुँचेगे, गुरु सौभाग्य प्रकाश भक्त मंडल के प्रांतीय सदस्य हेमंत वागरेचा ने बताया की प्रवर्तक श्री प्रकाशमुनि जी म.सा का 4 वर्षो के महाराष्ट्र प्रवास के पशचात म.प्र. की धरती पर पदार्पण हुआ है, म.प्र. एवं मालवा के अनेक श्री संघो ने प्रवर्तक श्री प्रकाशमुनि जी म.सा से अपने अपने संघ मे ईस वर्ष का चातुर्मास करने की विनती करी थी, इन्दौर महावीर भवन श्री संघ के अति आग्रह पर प्रवर्तक श्री ने ईस वर्ष का वर्षावास इन्दौर शहर को प्रदान किया, साथ ही प्रवर्तक श्री की आज्ञानुवर्ति पूज्या महासती श्री रमणीक श्री जी म.सा रंजन आदि ठाणा 4 का भी चातुर्मास इन्दोर श्री संघ को प्रदान किया, ईस प्रकार ईस बार महावीर भवन श्री संघ मे चतुर्विधी श्री संघ का चातुर्मास होगा, चातुर्मास प्रवेश को लेकर महावीर भवन श्री संघ के पदाधिकारी बड़े व्यापक स्तर पर तैयारी मे जुटे हुए है, चातुर्मास प्रवेश मे देशभर से 10000 हजार से अधिक गुरू भक्तो के इन्दौर पहुंचने की सम्भावना है, स्थानकवासी श्री संघ के पिन्टु वागरेचा ने बताया की प्रवर्तक श्री के चातुर्मास प्रवेश मे स्थानीय संघ के सदस्यों का प्रतिनिधि मंडल भी इन्दौर जायेगा।