राजगढ़ राजगढ़ नगर की प्रतिष्ठित ग्लोबल इंटर्नैशनल हायर सेकेंडरी स्कूल में मतदान प्रक्रिया आयोजित की गयी इसमें छात्र एवं छात्राओं को मतदान सम्बन्धी प्रक्रिया से अवगत कराया गया । विद्यालय के तीन छात्र हेड बॉय एवं तीन छात्रा ने हेड गर्ल के लिए निर्वाचन प्रक्रिया भाग लिया । विद्यालय के प्रशासक प्रेम कुमार वैधके तत्वाधान में अन्य शिक्षकों को मतदान दल का गठन कर प्रशिक्षण दिया गया जिसमें पीठासीन अधिकारी जितेंद्र परवार, मतदान अधिकारी क्रमशः सारिका बागड़िया, कृष्णा राठौड़, देवीलाल सरवा, अभिषेक विश्वकर्मा, अंतिम लछेटा, विकास परवार को नियुक्त किया गया । मतदान प्रक्रिया में विद्यालय के कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थीयों ने मत पत्र द्वारा मत पेटी में अपने मताधिकार का उपयोग किया । हेड गर्ल में तृतीय स्थान गार्गी शर्मा 18 वोट, द्वितीय ज़ाया सोलंकी 48 वोट एवं शर्मिला गेहलोत कुल 118 वोटों से विजयी रही । इसी क्रम में सचिन गेहलोत 4 वोट, मनमोहन पड़ियार 38 वोट एवं रितेश सोलंकी 138 वोटों से विजयी घोषित किए गए ।
नगर के ग्लोबल स्कूल में मतदान प्रक्रिया सम्पन्न
Times Of Malwa
-
जीत के पश्चात् विद्यालय के प्राचार्य अली, प्रशासक वैद्य एवं उपप्राचार्य शंकर ने बधाई दे कर विजयी छात्रों को प्रमाण-पत्र दिए । कार्यक्रम में प्राचार्य अली ने बताया कि किस तरह से विधायक, सांसद एवं राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री चुने जाते है । कार्यक्रम का संचालन अभिषेक विश्वकर्मा द्वारा किया गया तथा आभार अंतर्राष्ट्रीय कलाकार राहुल व्यास द्वारा किया गया। उक्त जानकारी उपप्राचार्य शंकर सिंदड़ा द्वारा दी गयी ।
Most Reading
-
भगवान शिव हर तरह की इच्छाओं की पूर्ति करने वाला मंशा महादेव व्रत कल यानि 1 अगस्त सोमवार से आरंभ हो रहा है। राजगढ़ व आसपास के क्षेत्रों में ...
-
यदि आपने कुछ करने की हिम्मत है तो इस फील्ड में आप कुछ भी कर सकते हो बस आपको धैर्य के साथ काम करना होगा फिर मंजिल तक पहुंचने के लिए दुनिय...
-
राजगढ(धार) - प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 07 जनवरी 2022 से 11 जनवरी 2022 तक 5 दिवसीय गुरूसप्तमी महामहोत्सव का आयोजन श्री मोहनखेडा महातीर्थ पर...
-
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रदेश के विद्यार्थियों के हित में महत्वपूर्ण घोषणाएँ की हैं। उन्होंने कहा कि माध्यमिक शिक्षा मण्ड...
-
Digital Marketing: बस आपको धैर्य के साथ काम करना होगा। फिर मंजिल तक पहुंचने के लिए दुनिया की कोई भी ताकत आपको नहीं रोक सकती। डिजिटल मार्...