BREAKING NEWS
latest


 


नगर के ग्लोबल स्कूल में मतदान प्रक्रिया सम्पन्न

 


   राजगढ़ राजगढ़ नगर की प्रतिष्ठित ग्लोबल इंटर्नैशनल हायर सेकेंडरी स्कूल में मतदान प्रक्रिया आयोजित की गयी इसमें छात्र एवं छात्राओं को मतदान सम्बन्धी प्रक्रिया से अवगत कराया गया । विद्यालय के तीन छात्र हेड बॉय एवं तीन छात्रा ने हेड गर्ल के लिए निर्वाचन प्रक्रिया भाग लिया । विद्यालय के प्रशासक प्रेम कुमार वैधके तत्वाधान में अन्य शिक्षकों को मतदान दल का गठन कर प्रशिक्षण दिया गया जिसमें पीठासीन अधिकारी जितेंद्र परवार, मतदान अधिकारी क्रमशः सारिका बागड़िया, कृष्णा राठौड़, देवीलाल सरवा, अभिषेक विश्वकर्मा, अंतिम लछेटा, विकास परवार को नियुक्त किया गया । मतदान प्रक्रिया में विद्यालय के कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थीयों ने मत पत्र द्वारा मत पेटी में अपने मताधिकार का उपयोग किया । हेड गर्ल में तृतीय स्थान गार्गी शर्मा 18 वोट, द्वितीय ज़ाया सोलंकी 48 वोट एवं शर्मिला गेहलोत कुल 118 वोटों से विजयी रही । इसी क्रम में सचिन गेहलोत 4 वोट, मनमोहन पड़ियार 38 वोट एवं रितेश सोलंकी 138 वोटों से विजयी घोषित किए गए ।






  जीत के पश्चात् विद्यालय के प्राचार्य अली, प्रशासक वैद्य एवं उपप्राचार्य शंकर ने बधाई दे कर विजयी छात्रों को प्रमाण-पत्र दिए । कार्यक्रम में प्राचार्य अली ने बताया कि किस तरह से विधायक, सांसद एवं राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री चुने जाते है । कार्यक्रम का संचालन अभिषेक विश्वकर्मा द्वारा किया गया तथा आभार अंतर्राष्ट्रीय कलाकार राहुल व्यास द्वारा किया गया। उक्त जानकारी उपप्राचार्य शंकर सिंदड़ा द्वारा दी गयी ।
« PREV
NEXT »