BREAKING NEWS
latest
Times of Malwa Digital Services
Promote your brand with positive, impactful stories. No accusations, no crime news—only inspiring and constructive content through Google Articles.
📞 9893711820   |   📧 akshayindianews@gmail.com

मंगल हमेशा दो होते है द्रव्य मंगल ओर भाव मंगल - महासती श्री संयमप्रभा जी म.सा

   


  

  राजगढ़ (धार)। जीवन मे मंगल दो प्रकार के होते है एक होता है द्रव्य मंगल जिसको संसार मे लोग सदैव सुख की अभिलाषा से करते है, जैसे कुम-कुम लगाना, मंगल गीत गाना, शुभ कार्य को करने के लिए या शुभ कार्य होने के लिए हमेशा लालायित रहना, एक होता है भाव मंगल जिसे संसारी लोग आत्म शांति ओर पुण्य ऊपार्जन के लिए करते है, भाव मंगल सदैव सुखकारी ओर आनंदकारी ही होता है, जो व्यक्ति सदैव अहंकार रहित धर्म आराधना करते रहता है उसके जीवन मे सदैव आनंद ओर मंगल बना रहता है, साधु साध्वी भगवंत चातुर्मास काल मे एक निर्धारित जगह पर चार माह तक स्थिर रह कर स्वयम् की आत्मा के लिए ओर मोक्ष सुख की प्राप्ति के लिए धर्म आराधना करते हुए मानव कल्याण के लिए भी प्रत्येक व्यक्ति को धर्म आराधना करने की प्रेरणा प्रदान करते है, आज के आधुनिक समय मे चातुर्मास का स्वरूप बदलता जा रहा है,अनेक जगह आडंबर युक्त चातुर्मास होने लगे है, आज हमारा राजगढ नगर मे चातुर्मास हेतु प्रवेश हुआ है, गुरु की आज्ञा के अनुसार हम चातुर्मास प्रवेश की तारिख नही बताते है, हमे जिस दिन भी चातुर्मास के लिए आपके नगर के स्थानक भवन मे प्रवेश करना होगा उस दिन हम स्थानक भवन पर पहुंच जायेगे! राजेन्द्र कालोनी के निवासी लोगो के आग्रह पर हम कुछ दिनो पहले ही राजगढ की कालोनी मे आये है, आप सभी कालोनी वासी ईस अवसर का भरपुर लाभ लेने का प्रयत्न करे, उक्त प्रेरणादायी वचन कालोनी मे मंगल प्रवेश के पशचात पूज्य श्री संयमप्रभा जी म.सा ने फ़रमाये, आपने उपस्थित सभी लोगो को चातुर्मास काल मे अधिक से अधिक तप त्याग ओर धर्म आराधना के लिए तैयार रहने के लिए आव्हान करते हुए मांगलिक का श्रवण करवाया ।

    गुरु सौभाग्य प्रकाश भक्त मंडल के प्रांतीय सदस्य हेमंत वागरेचा ने बताया की गुरूवार को प्रातः 7 बजे भानगढ़ रोड़ से पूज्य महासती श्री संयमप्रभा जी म.सा आदि ठाणा 7 का राजेन्द्र कालोनी मे भव्य मंगल प्रवेश हुआ, पूज्य महासती मंडल की आगवानी हेतु जैन समाज के अनेक श्रावक श्राविका बच्चे बड़ी संख्या मे भानगढ़ रोड़ पर पहुंचे, प्रवेश यात्रा मे समाज के युवा सदस्य एवं गुरु सौभाग्य प्रकाश भक्त मंडल के सदस्य महापुरुषो की गगनभेदी जयकार करते हुए चल रहे थे वही महिलाए मंगल गीत गाते हुए चल रही थी, महासती मंडल के राजगढ नगर मे आगमन से समाज के प्रत्येक सदस्य के मन मे आंनद ओर उत्साह का वातावरण निर्मित हो गया है, महासती मंडल की कुछ दिनो तक स्थिरता राजेन्द्र कालोनी मे रहेगी।

   समाज के वरिष्ठ संरक्षक भेरुलाल वागरेचा एवं संघ अध्यक्ष नरेन्द्र मूणत ने बताया की श्री संघ बड़ी बेसब्री से महासती मंडल का चातुर्मास हेतु नगर के स्थानक भवन मे मंगल प्रवेश की प्रतीक्षा कर राह है।

« PREV
NEXT »